Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोतिहारी की मधुबन सीट से राजद नेता मदन प्रसाद शाह ने राबड़ी आवास के बाहर हंगामा कर सियासी सुर्खियां बटोरीं. टिकट नहीं मिलने के गुस्से में वे कुर्ता फाड़कर सड़क पर लेट गए और कई घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान आवास के बाहर हाई वोल्टेज माहौल बना रहा और उनके समर्थन में कुछ लोग भी जमा हुए.
टिकट के लिए बड़ी रकम की डिमांड का आरोप
मदन शाह ने दावा किया कि टिकट पाने के लिए उनसे 2 करोड़ रुपये से अधिक की मांग की गई थी, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन रात 1 बजे से सुबह 3 बजे तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा, उन्होंने संजय यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने परिवार में मतभेद पैदा कर भाई-बहन को अलग करवा दिया.
राजद ने डॉक्टर संतोष कुशवाहा को किया मैदान में उतारा
मधुबन विधानसभा सीट से भाजपा के राणा रणधीर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राजद ने डॉक्टर संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया है. इससे मदन शाह वंचित रह गए हैं. गौरतलब है कि 2020 के चुनाव में भी वे राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे और सिर्फ 2700 वोटों से हार गए थे. इस बार टिकट न मिलने पर उनका प्रदर्शन और आरोप चुनावी चर्चाओं का केंद्र बन गया है.
राजनीतिक माहौल पर असर
राजद के इस सीट पर नए उम्मीदवार और मदन शाह का विरोध प्रदर्शन पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति खड़ी कर रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि मधुबन विधानसभा में यह विवाद मतदाताओं की रणनीति और टिकट वितरण पर सवाल उठा सकता है.
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस