Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए बुधवार को माइक्रो ऑब्जर्वरों का विधानसभावार रैंडमाइजेशन किया गया. यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, निर्वाचन प्रेक्षकों और सभी निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई.
सात विधानसभा क्षेत्रों में की गई तैनाती
रैंडमाइजेशन के तहत जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में माइक्रो ऑब्जर्वरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
- 152-बिहपुर: 20 सामान्य व 4 आरक्षित, कुल 24 माइक्रो ऑब्जर्वर.
- 153-गोपालपुर: 18 सामान्य व 4 आरक्षित, कुल 22 माइक्रो ऑब्जर्वर.
- 154-पीरपैंती (अ.जा.): 12 सामान्य व 3 आरक्षित, कुल 15 माइक्रो ऑब्जर्वर.
- 155-कहलगांव: 10 सामान्य व 2 आरक्षित, कुल 12 माइक्रो ऑब्जर्वर.
- 156-भागलपुर: 21 सामान्य व 5 आरक्षित, कुल 26 माइक्रो ऑब्जर्वर.
- 157-सुल्तानगंज: 18 सामान्य व 4 आरक्षित, कुल 22 माइक्रो ऑब्जर्वर.
- 158-नाथनगर: 22 सामान्य व 5 आरक्षित, कुल 27 माइक्रो ऑब्जर्वर.
इस प्रकार जिले में कुल 148 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.
शैडो एरिया और संवेदनशील केंद्रों पर विशेष ध्यान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भागलपुर जिले के कुल 35 मतदान केंद्र शैडो एरिया में हैं, जबकि 91 भवन ऐसे हैं जहां चार या उससे अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. कुछ मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों से जुड़ी विशेष परिस्थितियां भी हैं. ऐसे केंद्रों पर निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वरों की तैनाती की जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके.
सरकारी उपक्रमों से लिए गए अधिकारी
ज्यादातर माइक्रो ऑब्जर्वर बैंक या भारत सरकार के विभिन्न उपक्रमों के कर्मचारी हैं. ये अधिकारी मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और आयोग को रिपोर्ट देंगे.
बैठक में रहे अधिकारी और अभ्यर्थी मौजूद
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के मुंगेर से सबौर तक मरीन ड्राइव परियोजना तेज, EPC मोड पर अडाणी करेगी निर्माण

