Bihar Election 2025: छठ पूजा के बाद बिहार में चुनावी हलचल तेज होती जा रही है. सभी राजनीतिक दल अब मैदान में पूरी ताकत से उतरने वाले हैं. महागठबंधन की बात करें तो आज से ही कांग्रेस और राजद की संयुक्त रैलियां शुरू हो रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मंच साझा करेंगे.
कहां होंगी राहुल गांधी की रैलियां
कांग्रेस का प्लान है कि अगले कुछ दिनों में राहुल गांधी लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में जनसभाएं करेंगे. जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को बरबीघा और नालंदा में उनकी रैलियां होंगी. दो नवंबर को खगड़िया में, चार नवंबर को पूर्णिया और बहादुरगंज में सभाएं तय हैं. पांच नवंबर को औरंगाबाद और वजीरगंज में जनसभा होगी. सात नवंबर को फारबिसगंज और बरारी में अभियान का समापन होगा.
प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी प्रचार में शामिल
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में कल से शुरू होगा पोस्टल बैलेट से मतदान, कर्मियों के लिए बने 6 फैसिलिटेशन सेंटर
राहुल गांधी के साथ साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी बिहार में छह रैलियों को संबोधित करेंगी. तीन नवंबर को लखीसराय और रोसड़ा में उनकी जनसभाएं होंगी. छह नवंबर को गोविंदगंज और चनपटिया और आठ नवंबर को कदवा और कस्बा में उनका कार्यक्रम तय है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी तीन बड़े चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे. वे 31 अक्टूबर को कुचायकोट, तीन नवंबर को अमरपुर और पांच नवंबर को कुटुंबा में भीड़ को संबोधित करेंगे.
महागठबंधन पूरी तैयारी के साथ मैदान में
महागठबंधन की ओर से लगातार होने वाली इन जनसभाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज की शुरुआत मुजफ्फरपुर के मझौलिया मैदान से होगी जहां सुबह 11 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ लोगों के बीच पहुंचेंगे. दोनों नेता अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे और सत्ताधारी गठबंधन पर करारा प्रहार कर सकते हैं. राजनीतिक नजरें आज की इस संयुक्त रैली पर टिकी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक
भागलपुर में 29 अक्टूबर को होगा EVM का द्वितीय रेंडमाइजेशन

