Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मिथिलांचल से एनडीए के प्रचार का आगाज़ किया. समस्तीपुर के दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त जनसभा को संबोधित किया. मंच से दोनों नेताओं ने विकास, सुशासन और जंगलराज की वापसी रोकने का संकल्प दोहराया. मोदी के भाषण की 10 और नीतीश कुमार की 5 बड़ी बातें इस तरह रहीं.
पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें
- पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरी ग्राम जाकर की और कहा कि कर्पूरी जी के भारत रत्न सम्मान का अवसर उनकी सरकार को मिला, जो उनके लिए बड़ी प्रेरणा है.
- उन्होंने लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा और पूछा कि “इतनी रोशनी में भी लालटेन की जरूरत है क्या.” साथ ही नारा दिया “फिर एक बार एनडीए सरकार. फिर एक बार सुशासन सरकार.” जंगलराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार अब उसे दूर रखेगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार वंचितों को वरीयता और पिछड़ों को प्राथमिकता देने की नीति पर चल रही है. इसी सोच से गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण और SC-ST आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाया गया.
- उन्होंने दावा किया कि आज बिहार में हर दिशा में विकास के कार्य चल रहे हैं. सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट और गैस कनेक्शन को वह केवल सुविधा नहीं बल्कि सशक्तिकरण का माध्यम मानते हैं.
- छोटे किसानों के लिए बैंकिंग सिस्टम को आसान बनाने की बात कही और बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत बिहार को अब तक 28 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि मिथिलांचल का जो उत्साह उन्होंने देखा है, वह साफ संकेत देता है कि “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार.”
- राजद-कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हजारों करोड़ के घोटालों में फंसे नेता जमानत पर हैं और उनकी राजनीति परिवारवाद पर टिकी है. उन्होंने केंद्र द्वारा बिहार को लगातार मदद मिलने का दावा किया.
- युवाओं पर बात करते हुए कहा कि आज भारत में 1 जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से कम है. इससे बिहार के युवा अपनी क्रिएटिविटी और डिजिटल कौशल से नई कमाई के अवसर पा रहे हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की महिलाएं एनडीए की सबसे मजबूत गारंटर हैं. उज्ज्वला, शौचालय और स्वच्छ पानी जैसी सुविधाओं से उन्हें राहत मिली है.
- उन्होंने भरोसा जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी जीत दर्ज करेगी.
सीएम नीतीश कुमार की 5 प्रमुख बातें
इसे भी पढ़ें-जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार, पीएम मोदी ने तेजतर्रार अंदाज में भरी हुंकार
- नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विकास और स्थिरता के लिए केंद्र सरकार हर कदम पर साझेदार रही है और यह साथ आगे भी जारी रहेगा.
- उन्होंने जंगलराज के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार फिर उस समय में नहीं लौटना चाहता, इसलिए एनडीए को मजबूत करना जरूरी है.
- महिलाओं के सशक्तिकरण को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने आरक्षण और विभिन्न योजनाओं के बेहतर परिणाम गिनाए.
- नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र-राज्य मिलकर जिस गति से काम कर रहे हैं, उससे बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा.
- उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट जैसे आधारभूत ढांचे के विस्तार को अपना संकल्प बताते हुए कहा कि यह अभियान और मजबूत होगा.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी
ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

