Bihar Election 2025: बिहार में गयाजी से बड़ी चुनावी हिंसा की खबर सामने आई है. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी और पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार पर उग्र भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मौके पर डीएम और एसएसपी कैंप कर रहे हैं.
दिघौरा गांव के पास हुआ हमला
घटना बुधवार को टिकारी प्रखंड के दिघौरा पंचायत के दिघौरा गांव के पास हुई. हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार अपने भाई मुन्ना शर्मा और समर्थकों के साथ प्रचार में निकले थे. इसी दौरान अचानक उग्र भीड़ ने घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी.
डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल और एसडीओ प्रवीण कुंदन समेत कई अधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
कई राउंड फायरिंग, वाहनों में तोड़फोड़
सूत्रों के मुताबिक, भीड़ ने न सिर्फ रोड़ेबाजी की बल्कि कई राउंड फायरिंग भी की. इस हिंसा में डॉ. अनिल कुमार के बाएं हाथ, पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं. उनके भाई मुन्ना शर्मा, अंगरक्षक और समर्थक भी घायल हुए हैं. आधा दर्जन से अधिक वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
हमले के बाद टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने मोर्चा संभाला और देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के मुंगेर से सबौर तक मरीन ड्राइव परियोजना तेज, EPC मोड पर अडाणी करेगी निर्माण

