Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सारण जिले की मढौरा विधानसभा सीट पर बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. जनता दल यूनाइटेड को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ले ली. इस कदम के बाद यहां चुनावी मुकाबला पूरी तरह बदलता दिख रहा है और RJD को मजबूत बढ़त मिलने की चर्चा जोरों पर है.
तेजस्वी यादव से मुलाकात के दौरान RJD उम्मीदवार जितेंद्र कुमार और अल्ताफ आलम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सक्रिय होकर चुनाव लड़ने का संकल्प जताया. अल्ताफ आलम ने कहा कि नीतीश सरकार ने जनता की उम्मीदों को ठेस पहुंचायी है और अब राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने का समय आ चुका है.
इसे भी पढ़ें-जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखें पूरी लिस्ट
कौन हैं अल्ताफ आलम
मढौरा से 2020 के चुनाव में अल्ताफ आलम करीब 11 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे. वह JDU के तीन बार जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं और मुस्लिम समाज में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उनके RJD में शामिल होने से उम्मीदवार जितेंद्र कुमार को बड़ा फायदा मिल सकता है.
NDA उम्मीदवार के नामांकन ने बढ़ाई परेशानी
मढौरा सीट NDA के लिए पहले से ही सिरदर्द बनी हुई है. यह सीट गठबंधन के तहत LJP (रामविलास) को मिली थी. हालांकि पार्टी प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया. ऐसे में NDA ने मजबूर होकर निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को समर्थन देने का फैसला लिया है.
अल्पसंख्यक वोटों का बन जाएगा नया समीकरण
विश्लेषकों का कहना है कि अल्ताफ आलम के RJD में आने के बाद अल्पसंख्यक मतदाताओं का रुझान और तेजी से तेजस्वी यादव के पाले में जा सकता है. इस घटना से JDU और BJP दोनों को भारी नुकसान का अंदेशा है. फिलहाल इस फैसले पर NDA की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें-
तेजस्वी बोले- आपका क्या है, आप बिहार को ठगकर गुजरात बस जायेंगे, हमें तो यहीं जीना-मरना है
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

