Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बड़ा कदम उठाते हुए 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन नेताओं में कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और विधान पार्षद शामिल हैं. जेडीयू ने एक्स (X) पर पोस्ट जारी कर सभी निष्कासित नेताओं के नाम सार्वजनिक किए हैं.
पार्टी विरोधी गतिविधियों पर हुई कार्रवाई
जेडीयू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ये 11 नेता पार्टी की विचारधारा के विपरीत जाकर संगठनात्मक अनुशासन तोड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए. ऐसे में इन सभी को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर किया जाता है. चुनावी माहौल के बीच जेडीयू के इस कदम से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है.
ये हैं बाहर किए गए 11 नेता
जेडीयू से निष्कासित नेताओं में शामिल हैं—
शैलेश कुमार (पूर्व मंत्री),
संजय प्रसाद (पूर्व विधान पार्षद),
श्याम बहादुर सिंह (पूर्व विधायक, बड़हरिया),
रणविजय सिंह (पूर्व विधान परिषद सदस्य, बरहरा भोजपुर),
सुदर्शन कुमार (पूर्व विधायक, बरबीघा),
अमर कुमार सिंह (बेगूसराय),
डॉ. आसमा परवीन (वैशाली),
लव कुमार (नबीनगर),
आशा सुमन (कदवा कटिहार),
दिव्यांशु भारद्वाज (मोतिहारी),
विवेक शुक्ला (जीरादेई सिवान).

नीतीश कुमार ने पहले ही दी थी चेतावनी
जेडीयू के प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी में केवल वही नेता रहेंगे जो संगठन की विचारधारा के प्रति समर्पित और निष्ठावान हैं. इसी दिशा में यह कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें-
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

