Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर असहमति बढ़ती जा रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी नाराजगी जताई है, जबकि जदयू किसी भी सीट को अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ साझा करने के लिए तैयार नहीं है. इसी बीच, जेपी नड्डा की फोन कॉल के बाद चिराग पासवान ने गुरुवार को पार्टी की आपात बैठक बुलाई, जो प्रदेश कार्यालय में जारी है.
भाजपा ने गठबंधन टूटने की आशंका को देखते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चिराग पासवान से बातचीत का जिम्मा सौंपा है. लोजपा को 22 सीटें देने का प्रस्ताव है, लेकिन चिराग कुछ प्रमुख क्षेत्रों पर अपना दावा जता रहे हैं.
बैठक में रणनीति और निर्णय
इसे भी पढ़ें-पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. सभी सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला प्रमुख और अन्य वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि पार्टी कोई बड़ा राजनीतिक निर्णय ले सकती है. चिराग पासवान खुद इसमें शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वे दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में मौजूद रहेंगे.
चिराग की मांगें
भाजपा ने लोजपा को 20 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है, जबकि चिराग पासवान 35 से अधिक सीटें चाहते हैं. उनकी नाराजगी के कारण बुधवार को किसी भी बातचीत में शामिल नहीं हुए. चिराग चाहते हैं कि वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में उनकी पार्टी को सीट मिले. इसके अलावा, गोविंदगंज सीट पर भी उनका दावा है. उन्होंने राज्यसभा या विधान परिषद की एक सीट और एक बड़ा मंत्रालय भी मांगा है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन