26.1 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election 2025: आज शाम होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है. आज शाम 4 बजे भारत निर्वाचन आयोग (ECI) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों और पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा. आयोग ने कहा है कि मतदाताओं के लिए सभी जरूरी गाइडलाइन्स और बदलाव इसी दौरान साझा किए जाएंगे. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव इससे पहले संपन्न कराना जरूरी है. चुनाव के दौरान नई व्यवस्थाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी लाभ मतदाताओं को मिलेगा.

- Advertisement -

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम साबित हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की घोषणा की है. संभावना है कि इसी दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित की जाएंगी. गौरतलब है कि रविवार को भी पटना में आयोग की प्रेस मीट हुई थी, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की थी.

22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया था कि 17वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. इसलिए उससे पहले राज्य में मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे लोग छठ महापर्व को श्रद्धा से मनाते हैं, वैसे ही चुनाव को लोकतंत्र का पर्व मानकर पूरे उत्साह से भाग लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान लागू गाइडलाइनों की भी जानकारी दी थी.

इस बार चुनाव में होंगे कई बड़े बदलाव

पटना प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने खुलासा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 17 नए नियम लागू किए जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत यहीं से होगी और बाद में इन्हें पूरे देश में अपनाया जाएगा. इनमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब ईवीएम पर प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीरें लगाई जाएंगी, ताकि मतदाताओं को पहचान में कोई कठिनाई न हो.

इसे भी पढ़ें-नीट यूजी राउंड 3 में 15,000 से ज्यादा सीटें, ऐसे करें च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग

पोलिंग बूथ पर नई व्यवस्था

चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए हर पोलिंग बूथ पर लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम की व्यवस्था की है. इससे किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे ताकि भीड़ न बढ़े. साथ ही, मतदाताओं को वोट डालने के दौरान मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी — उन्हें प्रवेश से पहले ही बाहर मोबाइल जमा करना होगा.

पहली बार लागू होगा ‘वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म’

बिहार में इस बार निर्वाचन आयोग वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने जा रहा है. इस पोर्टल पर मतदाताओं को मतदान केंद्र, समय और आवश्यक दिशानिर्देशों से जुड़ी सभी जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी. मतदान समाप्त होने के कुछ दिनों बाद आयोग एक डिजिटल इंडेक्स कार्ड जारी करेगा, जिसमें कुल मतदान प्रतिशत, महिला वोटरों की भागीदारी और जिलेवार आंकड़े दर्ज रहेंगे.

यह नया प्रयोग बिहार से शुरू होकर देशभर के चुनावी तंत्र में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है. अब सभी की नजरें चुनाव आयोग की शाम 4 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का औपचारिक कार्यक्रम सामने आएगा.

इसे भी पढ़ें-

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here