Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव आयोग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. आयोग का मुख्य ध्यान इस बार मतदाता सूची की सटीकता और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती पर है. इसी सिलसिले में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं. सुबह 9:30 बजे शुरू हुई यह मैराथन बैठक शाम 3 बजे तक जारी रहेगी. इसमें बिहार के सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जैसे आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी शामिल हैं.
दो सत्रों में हो रही समीक्षा बैठक
यह बैठक दो सत्रों में बंटी हुई है. पहले सत्र की शुरुआत सुबह 9:30 बजे हुई, जिसमें राज्य स्तर की सुरक्षा चुनौतियों और संवेदनशील इलाकों पर चर्चा की गई. वहीं दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त जिलों की विशेष जरूरतों और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग का आकलन करेंगे. बिहार जैसे बड़े और राजनीतिक रूप से जटिल राज्य में निष्पक्ष मतदान कराना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. यही कारण है कि सुरक्षा रणनीति को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है.
पटना दौरे की तैयारियां तेज
इसे भी पढ़ें-हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को मिली 21वीं किस्त, बाकी राज्यों में कब आएंगे पैसे?
सूत्रों का कहना है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त आगामी 4 अक्टूबर को पटना आ सकते हैं. इस दौरान वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके तुरंत बाद 5 अक्टूबर को वे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे. इस बैठक में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति, संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों की पहचान तथा सुरक्षा बलों की तैनाती जैसी अहम बातें तय की जाएंगी.
आज अंतिम मतदाता सूची जारी
बिहार में चुनावी हलचल लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित की जा रही है. आयोग का मानना है कि अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची निष्पक्ष चुनाव की पहली शर्त है. वहीं सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा इस बात का संकेत है कि आयोग किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगा. चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि आयोग का यह रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत करेगा तथा लोगों का विश्वास बढ़ाएगा.
इसे भी पढ़ें-
महिला वनडे वर्ल्डकप में फिर भिड़ेंगी भारत-पाक टीमें, जानें कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला
इंडिया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, करुण नायर टीम से बाहर
बांग्लादेश की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत, सुपर-4 में श्रीलंका को दी मात