Bihar Election 2025: विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराने को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने चुनावी व्यय नियंत्रण से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रत्येक अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इस सीमा के पालन और खर्च पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न निगरानी इकाइयों—फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST), स्टैटिक निगरानी टीम (SST), वीडियो निगरानी टीम (VST), वीडियो अवलोकन टीम (VVT), लेखा टीम तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षक (AEO)—को विशेष दायित्व सौंपे गए हैं.
वीडियो निगरानी टीम : खर्चीले आयोजनों पर रहेगी पैनी नजर
राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित रैलियों, सभाओं, रोड शो और अन्य प्रचार कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. प्रत्येक वीडियो में कार्यक्रम का नाम, तिथि, स्थान, आयोजनकर्ता दल और उम्मीदवार का नाम दर्ज करना अनिवार्य होगा. इन रिकॉर्डिंग्स के आधार पर व्यय का सटीक आकलन किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी या छिपे हुए खर्च को रोका जा सके.
फ्लाइंग स्क्वाड टीम : प्रलोभन, शराब और नकदी वितरण पर तत्काल कार्रवाई
फ्लाइंग स्क्वाड टीम को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, रिश्वत, अवैध शराब, हथियार या असामाजिक गतिविधियों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी भी संदिग्ध सूचना पर टीम मौके पर पहुंचेगी, साक्ष्य एकत्र करेगी और आवश्यकतानुसार सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत जब्ती और प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी करेगी. संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी की जाएगी तथा रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक को भेजी जाएगी.
स्टैटिक निगरानी टीम : चेक पोस्ट पर सतर्कता के साथ होगी जांच
स्टैटिक निगरानी टीमों द्वारा संवेदनशील स्थलों पर स्थायी चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे, जहां नकदी, शराब, हथियार या प्रलोभनस्वरूप वस्तुओं की जांच की जाएगी. कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई जांच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. यदि किसी वाहन में 50,000 रुपये से अधिक नकदी या 10,000 रुपये से अधिक मूल्य की उपहार सामग्री, पोस्टर या प्रचार सामग्री पाई जाती है, तो उसे जब्त किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो अवलोकन टीम : प्रतिदिन की जाएगी फुटेज की समीक्षा
वीडियो अवलोकन टीम प्रतिदिन वीडियो निगरानी टीम द्वारा रिकॉर्ड की गई फुटेज का अवलोकन करेगी. इसमें व्यय से संबंधित पहलुओं और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की गहन समीक्षा की जाएगी. आवश्यक निष्कर्ष लेखा टीम एवं व्यय प्रेक्षक को भेजे जाएंगे ताकि प्रत्याशियों के छाया प्रेक्षण रजिस्टर और साक्ष्य फोल्डर को अद्यतन किया जा सके.
लेखा टीम : पारदर्शिता और सटीकता पर रहेगा जोर
लेखा टीम प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय विवरणों का मिलान वीडियो रिपोर्ट और साक्ष्यों से करेगी. किसी भी असंगति या संदिग्ध लेन-देन के मामले को तत्काल व्यय प्रेक्षक को सूचित किया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों को निर्देश दिया है कि वे अत्यधिक सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें ताकि भागलपुर जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान संपन्न कराया जा सके.
इसे भी पढ़ें- सरदार पटेल की जयंती पर हर साल होगी भव्य परेड, अमित शाह ने किया ऐलान

