Bihar Election 2025: भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई. इस दौरान प्रमुख दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. नाथनगर से राजद के शेख जियाउल हसन, बिहपुर से वीआइपी की अपर्णा कुमारी, और कहलगांव से कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा समेत कई अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन भरा.
इसे भी पढ़ें-विधानसभा उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा तय, जानें कितनी मिली खर्च की मंजूरी
कुल नामांकन और वैध नाम का जानें डिटेल्स
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कुल 102 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें से 17 नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर रद्द कर दिए गए. इस प्रकार, कुल 85 नामांकन वैध पाए गए हैं.
विधानसभा क्षेत्रवार वैध नामांकन
- बिहपुर: 12 में से 2 रद्द, शेष 10 प्रत्याशी
- गोपालपुर: सभी 11 नामांकन वैध
- पीरपैंती: 12 में से 1 रद्द, 11 प्रत्याशी शेष
- कहलगांव: 16 में से 3 रद्द, 13 प्रत्याशी शेष
- भागलपुर: 14 में से 2 रद्द, 12 प्रत्याशी वैध
- सुल्तानगंज: 16 में से 3 रद्द, 13 प्रत्याशी शेष
- नाथनगर: 21 में से 6 रद्द, 15 प्रत्याशी शेष
कल नाम वापसी की अंतिम तिथि
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. इस तारीख के बाद ही सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी, जो चुनाव प्रचार और अन्य तैयारियों में आधार का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में नामांकन कराने निकले डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन बीच रास्ते में छोड़ा मैदान

