Bihar Election 2025: बिहार में भागलपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर अब कुल 82 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं. गोपालपुर, सुलतानगंज और पीरपैंती से एक-एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन वापस लिया. जिले में कुल 102 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 85 वैध पाए गए और अंतिम नाम वापसी के बाद यह संख्या 82 रह गई.
डीएम की मतदाता अपील और सुरक्षा तैयारी
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगा. उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे 11 नवंबर को सुबह 7 बजे अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करें. डीएम ने चेताया, “एक बार भी मतदान न करने पर अगले पांच वर्षों तक अफसोस रहेगा.”
प्रचार और व्यय नियम
प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया कि रैली, सभा और प्रचार के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है. कोई भी प्रत्याशी अपने परिवार के अलावा अधिकतम चार लोगों को ही साथ रख सकता है. ध्वनि विस्तारक यंत्र रात 10 बजे तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है. चुनावी व्यय का पूरा खर्च उम्मीदवार के अपने बैंक खाते से होना चाहिए, और 10,000 रुपये से अधिक नकद व्यय प्रतिबंधित रहेगा.
विधानसभा वार उम्मीदवारों की सूची
इसे भी पढ़ें-चुनावी तैयारी में कड़ाई, प्रचार में रहेंगे सिर्फ परिवार और 4 लोग, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
बिहपुर विधानसभा (10 उम्मीदवार):
कुमार शैलेंद्र, अर्पणा कुमारी, पवन चौधरी, कृष्ण कुमार मंडल, रूपम देवी, अवनीश कुमार, किशोर कुमार, ममता कुमारी, अजय कुमार रविदास, संजीव कुमार
गोपालपुर विधानसभा (10 उम्मीदवार)
शैलेश कुमार, प्रेम सागर, मंकेश्वर सिंह, पीयूष झा, नरेंद्र कुमार नीरज, भारत भूषण गणपति, सोनी भारती, सुमन कुमार, संजीव कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह
पीरपैंती विधानसभा (10 उम्मीदवार):
राम बिलास पासवान, मुरारी पासवान, घनश्याम दास, अशोक कुमार पासवान, राजेश पासवान, सहदेव कुमार, सुनील कुमार चौधरी, प्रीतम कुमार, राहुल कुमार पासवान, नंद किशोर रजक
कहलगांव विधानसभा (13 उम्मीदवार):
प्रवीण सिंह, रजनीश भारती, शुभानंद मुकेश, भवेश कुमार, मंजर आलम, पवन कुमार यादव, ओमप्रकाश मंडल, निर्मल कुमार, रूपम देवी, रामचंद्र मंडल, महेंद्र तांती, संजू कुमारी, अनुज कुमार मंडल
भागलपुर विधानसभा (12 उम्मीदवार):
रोहित पांडेय, अजीत शर्मा, अभय कांत झा, रेखा दास, संजय कुमार यादव, सुबोध मंडल, निशा भारती, चंद्र किशोर साह, धनंजय कुमार पांडेय, एसजे वेदांत, योगेंद्र प्रसाद यादव, रवि कुमार सिंह
सुलतानगंज विधानसभा (12 उम्मीदवार):
ललन कुमार, ललित नारायण मंडल, राकेश कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, सुमन कुमार, मतिऊर रहमान, बंटी ठाकुर, विपिन कुमार सिंह, धर्मेद्र सिंह, अजीत कुमार, सुनील कुमार
नाथनगर विधानसभा (15 उम्मीदवार):
शेख जियाउल हसन, मिथुन कुमार, अजय कुमार राय, रविश चंद्र रवि कुशवाहा, सनजी कुमार, मो. मंजर आलम, सुधीर कुमार, शारदा देवी, चेतन राम, अरविंद मंडल, जयप्रकाश मंडल, मो. इस्माइल, सुशील कुमार यादव, दयाराम मंडल, जयकरण पासवान
इन प्रत्याशियों ने करायी नाम वापस
- पीरपैंती विधानसभा :राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अभ्यर्थी उपेंद्र पासवान.
- सुलतानगंज विधानसभा : निर्दलीय उम्मीदवार रामबालक मंडल.
गोपालपुर विधानसभा : निर्दलीय उम्मीद लक्ष्मी कुमारी.
मतदाता और मतदान केंद्र
कुल मतदाता: 22,30,208 (पुरुष 11,49,215, महिला 10,80,912, तीसरे लिंग 81)
बूथ: 2,686 (सहायक बूथ 8 शामिल)
चलंत बूथ: 12 (बिहपुर-6, कहलगांव-2, भागलपुर-4)
आदर्श बूथ: 37 (बिहपुर-5, गोपालपुर-5, पीरपैंती-4, कहलगांव-5, भागलपुर-10, सुलतानगंज-3, नाथनगर-5)
सखी बूथ: 14 (बिहपुर-2, गोपालपुर-2, पीरपैंती-1, कहलगांव-2, भागलपुर-3, सुलतानगंज-2, नाथनगर-2)
मुख्य मतदान केंद्र:
बिहपुर, गोपालपुर, सुलतानगंज: राजकीय महिला ITI, भागलपुर
पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, नाथनगर: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बरारी
निर्वाचन प्रक्रिया और सुरक्षा
- सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम पूर्ण हैं.
- प्रचार और रैली के लिए उम्मीदवारों या दलों को निवार्ची पदाधिकारियों और जिला स्तर पर गठित एकल खिड़की कोषांग से अनुमति लेना अनिवार्य है.
- मतदान 11 नवंबर, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
- मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर के आठ छठ घाटों पर खतरे की घंटी, निगम ने बैरिकेडिंग लगवाने का दिया आदेश
कवर्ड वायर भी न बचा सका शहर को अंधेरे से, भागलपुर में 30 घंटे बिजली ठप