Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मियों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए मतपत्र कोषांग, भागलपुर की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. सभी कर्मी, चालक, खलासी, क्लीनर और पुलिसकर्मी जिन्होंने प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रपत्र-12 (Form-12) जमा किया था, वे अब डाक मतपत्र (Postal Ballot) के माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे.
डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक चलेगी. मतदान प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक संपन्न होगा. इस अवधि में संबंधित कर्मी नीचे सूचीबद्ध फैसिलिटेशन सेंटर (Facilitation Centre) में जाकर अपना मत दे सकते हैं.
फैसिलिटेशन सेंटर (FC), भागलपुर:
- इंटरस्तरीय जिला स्कूल, भागलपुर
- नवस्थापित जिला स्कूल, खिरनी घाट, भागलपुर
- मारवाड़ी पाठशाला, भागलपुर
- राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, भागलपुर
- मुस्लिम माइनोरिटी हाई स्कूल, भागलपुर
- मुस्लिम माइनोरिटी इंटर कॉलेज, भागलपुर
मतदान करने वाले कर्मियों को नियुक्ति पत्र के साथ EPIC (मतदाता पहचान पत्र) या निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत किसी भी 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से एक साथ लाना आवश्यक होगा.
द्वितीय चरण के मतदान वाले अन्य जिलों — जैसे औरंगाबाद, बांका, अररिया, जहानाबाद, शिवहर, सुपौल, पूर्वी चंपारण (मोतीहारी), गया, मधुबनी, जमुई, कैमूर (भभुआ), अरवल, नवादा, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास, किशनगंज, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण (बेतिया) — के निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात कर्मियों के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर (AFC) की भी व्यवस्था की गई है.
अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर (AFC):
- स्थान: इंटरस्तरीय जिला स्कूल, भागलपुर
- मतदान की तिथि: 30 एवं 31 अक्टूबर 2025
- समय: पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक
- दस्तावेज़: नियुक्ति पत्र एवं EPIC या अन्य मान्य पहचान पत्र
जिला प्रशासन ने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव प्रक्रिया को सफल एवं पारदर्शी बनाने में योगदान दें.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक
भागलपुर में 29 अक्टूबर को होगा EVM का द्वितीय रेंडमाइजेशन

