36.1 C
Delhi
Thursday, May 8, 2025
More
    Homeक्राइमBihar Crime: बिहार में रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात को पुलिस ने...

    Bihar Crime: बिहार में रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

    Bihar Crime: बिहार के भागलपुर में दो कुख्यात बदमाश को रंगदारी मांगना तब महंगा पड़ गया, जब पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने हथियार के साथ बदमाश को दबोच लिया.

    Bihar Crime: बिहार के भागलपुर में दो कुख्यात बदमाश को रंगदारी मांगना तब महंगा पड़ गया, जब पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने हथियार के साथ बदमाश को दबोच लिया. दोनों बदमाश हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगी थी. यानी, हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगने वाला कुख्यात बदमाश सोनू यादव उर्फ दिलखुश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी, उन्होंने कहा की पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर दो देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया और एक काले रंग का बैग भी बरामद किया है. यह कार्रवाई नवगछिया SP के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की है.

    10 से अधिक केस दर्ज

    त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के ड्राइवर से रंगदारी वसूली के दौरान फायरिंग की गई थी. यह मामला 31 मार्च की रात की है. गिरफ्तारी के बाद सोनू यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारा है. पुलिस ने घटना में शामिल नवीन यादव को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं. सोनू यादव के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के तहत 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, नवीन यादव के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश समेत कई केस हैं.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    गिरफ्तारी के लिए गठित की थी टीम

    नवगछिया SDPO ओम प्रकाश के अनुसार 31 मार्च 2025 को रात्रि करीब 08.00 बजे करारी तिनटंगा जहाज घाट पर बांध मरम्मती के लिए मिट्टी भराव कर रहे त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के हाईवा पोकलेन ड्राईवर से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के आरोप में गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष गोपालपुर एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया.

    इसे भी पढ़ें

    गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना संकलन के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू यादव को गिरफ्तार किया गया. सोनू यादव और नवीन यादव के निशानदेही पर 02 देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त सोनू यादव अपने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य साथियों के साथ मिलकर बांध मरम्मती का कार्य कर रहे त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ड्राईवर से रंगदारी वसूलने तथा मारपीट व फायरिंग करने की बात स्वीकार किया है.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    broken clouds
    38 ° C
    38 °
    38 °
    27 %
    2.1kmh
    80 %
    Thu
    41 °
    Fri
    43 °
    Sat
    44 °
    Sun
    44 °
    Mon
    45 °

    अन्य खबरें