Site icon HelloCities24

Bihar Crime : बिहार में थानेदार को दांत से काटा, फाड़ी वर्दी, पुलिस गाड़ी जलाने की कोशिश

पुलिस गाड़ी जलाने की कोशिश

पुलिस गाड़ी जलाने की कोशिश

Bihar Crime : अररिया जिले के फारबिसगंज में सोमवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हिंसक हमला हो गया. वार्ड संख्या-1 के काली पूजा मेला ग्राउंड के पास कार्रवाई के दौरान भीड़ ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को दांत से काट लिया और उनकी वर्दी फाड़ दी. सब इंस्पेक्टर अमित राज और एक होमगार्ड जवान भी हमले में घायल हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की और गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. हालात काबू से बाहर होते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. मुख्य आरोपी मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पर हमले को लेकर अलग से एफआईआर दर्ज की गई है और अन्य की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है.

चार दिन पहले हटाया गया था कब्जा, दोबारा की गई थी कोशिश

सरकारी भूमि पर दोबारा अतिक्रमण की कोशिश से यह पूरा बवाल शुरू हुआ. काली पूजा मेला ग्राउंड के पास पहले ही घेराबंदी की गई थी, लेकिन सोमवार को मोहम्मद फिरोज और परिजन टीन हटाकर फिर से कब्जा करने लगे. पुलिस को रात में इसकी भनक मिल चुकी थी, लेकिन शुरुआती टीम को लौटना पड़ा.

गिरफ्तारी के दौरान हमला, दांत काटकर किया घायल

सोमवार सुबह थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह खुद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जब मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार करने लगे, तो स्थानीय भीड़ ने अचानक हमला कर दिया. थानाध्यक्ष को हाथ में दांत काट लिया गया. वर्दी फाड़ी गई. एसआई अमित राज व होमगार्ड जवान भी जख्मी हुए.

पेट्रोल डालकर पुलिस वाहन जलाने की कोशिश

गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहन के शीशे तोड़ डाले और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. हालात बेकाबू होते देख अन्य थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा. पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

FIR में नामजद हैं 10, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के मुताबिक मुख्य आरोपी मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पूर्व में केस संख्या 287/25 दर्ज है. अब पुलिस पर हमले को लेकर अलग से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

प्रशासन सख्त, कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

एसडीपीओ ने साफ किया कि सरकारी जमीन पर कब्जा और पुलिस पर हमला, दोनों गंभीर अपराध हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. अज्ञात हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारियां की जाएंगी.

Also Read-
Exit mobile version