Bihar Crime News: पटना में दीवाली से एक दिन पहले देर रात एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला हुआ. मैला टंकी के पास एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर तीन गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. वह खेमनीचक का निवासी था और रविवार को दोस्तों से मिलने के लिए मैला टंकी गया था.
घर लौटे हुए छह महीने हुए थे
मृत्युंजय के पिता ने बताया कि वह लगभग छह महीने पहले दिल्ली से वापस आया था और टैली सीख रहा था. रविवार की रात लगभग 8:30 बजे वह प्रेमचंद्र गोलंबर के पास अपने दोस्तों से मिलने गया. घटना की सूचना लगभग साढ़े 11 बजे मिली, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पिता ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई और उनके नाम पुलिस को भी दे दिए हैं.
पुरानी रंजिश की आशंका
जानकारी के अनुसार, कदमकुआं थाना से मात्र 150 मीटर दूर यह वारदात हुई. टाउन डीएसपी 1, राजेश रंजन ने बताया कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले जेल भी जा चुका था. घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान हो गई है और पुरानी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गयाजी से भी मिली थी दो भाइयों की लाश
इसके पहले गयाजी से खबर आई थी, जहां दो भाइयों की लाश मिली थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. दोनों भाई रविवार की शाम से लापता थे, लेकिन देर रात उनकी लाश मिली. घटना के बाद परिजन जमकर बवाल कर रहे थे, जबकि पुलिस जांच में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें-कर्मचारी ने रची डकैती की साजिश, पुलिस ने चार घंटे में सुलझाई वारदात, 10 गिरफ्तार