क्राइम

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिला शव

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया से एक बड़ी खबर आ रहा है, जहां एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. ठेकेदार का शव सड़क पर खून से लथपथ मिला है.

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया से एक बड़ी खबर आ रहा है, जहां एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. ठेकेदार का शव सड़क पर खून से लथपथ मिला है. गुरुवार सुबह अपराधियों ने ठेकेदार के सिर में गोली मारी है. गोली लगते ही ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गयी. खून से सना शव सड़क से बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जां की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही अपराधियों की तालाश में जुट गयी है. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

हत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं, पुलिस जुटा रही सबूत

हत्या के पीछे के कारणों का अबतक पता नहीं चला है. पुलिस सबूत तलाशने में लगी है. परिजनों के अनुसार, शमशुल के तीन बेटे भी उनके साथ सेंट्रिंग का काम करते थे. शमशुल को रात 8 बजे किसी ने आश्रम के पास बुलाया था. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले और सुबह उनकी लाश मिली. शमशुल खान के परिजन इस घटना से बेहद सदमे में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किसने और क्यों उनकी हत्या की. परिजनों का कहना है कि शमशुल का किसी से कोई विवाद नहीं था. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें

जदयू ने समर्थन वापस लेने का एलान कर बीजेपी को दिया झटका, मणिपुर सरकार को इससे नहीं पड़ेगा कोई फर्क

दिल्ली की हर महिला को मासिक 2500 रुपये की दी जायेगी आर्थिक सहायता, बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा

भागलपुर में जमुनिया नाला पर पुल के लिए मिट्टी जांच हुई शुरू, 40 हजार लोगों के लिए यहां बनेगा ब्रिज?

बंद मिल के जिन कर्मियों को मिलना है बकाया वेतन, उनको औद्योगिक विकास निगम ने बताया ट्रेसलेस

ठेकेदार के दाहिने आंख के ऊपर मारी गयी है गोली

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने राटन बहियार के नजदीक रास्ते पर शव पड़ा देखा. उनके दाहिने आंख में गोली लगी हुई थी. मृतक की पहचान 52 वर्षीय शमशुल खान के रूप में हुई है. शमशुल खान पेशे से सेंट्रिंग का काम करते थे और इलाके में काफी जाने जाते थे. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार के सिर में गोली मारी गई है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24
  • अन्य खबरें