आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
Categories: Home

Bihar Crime News: मामी ने भांजे का गला घोंट मौत के घाट उतारा, वजह- चिढ़ती थी, जांच में जुटी पुलिस

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bihar Crime News: बिहार के कटिहार से एक खबर आ रही है कि मामी ने भांजे का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दी है. बताया जा रहा है कि मामी भांजे से चिढ़ती थी.  वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे लगता था कि ससुराल वाले यानी उसके सास ससुर भांजे को उससे ज्यादा प्यार करते हैं. महिला ने बच्चे को मारकर पानी से भरे बाथटब में डाल दी ताकि लगे कि यह एक्सीडेंटल मौत है.

Crime News: कटिहार में कुकर्म पर पर्दा डालने के लिए मासूम की लाश को पानी से भरे बाथटब में डाल दिया. ताकि लोगों को लगे की बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई है.

लेकिन, एक कहावत है कि अपराधी चाहे जितनी भी चालाकी कर ले, कानून के हत्थे वो चढ़ ही जाता है. पुलिस ने 4 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

छुट्टियों में ननिहाल रहने आया था

घटना कोलासी थानाक्षेत्र के नक्कीपुर का है. 4 साल का प्रिंस अपनी मां के साथ छुट्टियों में ननिहाल रहने आया था, लेकिन उसको कहां पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है. 13 जून को प्रिंस की मामी पूजा देवी ने उसका गला घोंट दिया जिससे प्रिंस की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के दौरान बाकी लोग अन्य कामों में व्यस्त थे. किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.

पूजा अपनी बचाव के लिए नल को खुला छोड़ दिया था. जब प्रिंस की मां बाथरूम गई तो बेटे को पानी में डूबा देख उनके मुंह से चीख निकल पड़ी. बच्चे को बाथटब से निकाल कर चेक किया तो उसकी सांसें थम चुकी थी. सभी को लगा कि शायद प्रिंस की मौत पानी में डूबने से हीं हुई है, लेकिन सच कुछ और था.

कुछ इस तरह से हुआ शक

बच्चे के पिता सुबोध ठाकुर को कुछ इस तरह से शक हुआ. वह जम्मू में नौकरी करते हैं. वो एक दिन पहले ही छुट्टियों में अपने घर लौटे थे. इस बात की सूचना जब सुबोध को मिली तो वो प्राणपुर थाना क्षेत्र के महादेवनगर स्थित अपने घर से सीधे ससुराल पहुंचे. उन्हें शक हुआ कि प्रिंस की मौत साधारण नहीं लग रहा है. उन्होंने पूछा कि बच्चे को बाथरूम कौन लेकर गया था? इस पर बौखलाई पूजा ने बताया कि वही उसे नहलाने के लिए बाथरूम लाई. लेकिन फिर वो किसी जरूरी काम से बाहर आई तबतक प्रिंस की पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के पिता ने पुलिस को इस बात की सूचना दी.

मामी ने स्वीकार किया जुर्म

पुलिस ने मामी पूजा से पूछताछ की तो वो माफी मांगने लगी. खुद के गुनाह को स्वीकार करने लगी. पुलिस के डर से वो जल्द ही टूट गई और बताया कि कैसे उसने प्रिंस को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, अभी पूरी तरह से हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. पूजा से पूछताछ जारी है. लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक पूजा अपने भांजे प्रिंस से बहुत चिढ़ती थी.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें