घटना स्थल पर पहुंचे मृतक का भाई
Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ठेला चालक की हत्या कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि मृतक एक दिन पहले से लापता था. हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया.
Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ठेला चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है. हत्या कहीं और कर शव को जगलाल स्कूल के नजदीक फेंक दिया गया है. परिजनों का कहना है कि अनिल यादव एक दिन पहले से लापता था. शव मिलने से सनासनी फैल गई है. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
परिजनों के अनुसार अनिल यादव गुरुवार सुबह काम पर निकले थे और रोजाना की तरह दोपहर तक नहीं लौटे, तो देर शाम उनकी खोजबीन की जाने लगी. लेकिन, देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार सुबह उनका शव सड़क किनारे मिला.
पुलिस के अनुसार, मृतक की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी. लेकिन हत्या की बर्बरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है.
घटना स्थल पर पहुंची विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाई और इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया है. लाइन डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.