Bihar Crime: पश्चिम चंपारण के बेतिया में उधारी के रुपये मांगना एक युवक को जान गंवानी पड़ी. सिरसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ बाबू टोला में रविवार सुबह एक युवक को पहले कुदाल से घायल किया गया, फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचल दिया गया. मृतक की पहचान हृदयकिशोर मिश्रा के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस दिन भर कैंप करती रही. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Also Read-ब्राजील में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’, भावुक हुए पीएम मोदी, ताली बजाकर दिया सम्मान
उधार मांगने पर कुदाल से हमला, फिर ट्रैक्टर से कुचला
परिजनों के अनुसार, हृदयकिशोर मिश्रा रविवार की सुबह अपने दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान गांव का जयप्रकाश यादव ट्रैक्टर से गुजर रहा था. हृदयकिशोर ने उसे रोककर उधार दिए रुपये मांगे. इससे नाराज जयप्रकाश ने ट्रैक्टर से उतरकर पहले कुदाल से उन पर वार कर दिया. घायल होकर जब वे सड़क पर गिरे, तो जयप्रकाश का पुत्र विशाल यादव मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद दोनों आरोपित ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से किया इनकार
घटना की सूचना मिलते ही सिरसिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया, लेकिन परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. बाद में एसडीपीओ विवेक दीप के समझाने पर वे राजी हुए. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का है.
गांव में दिन भर तैनात रही पुलिस, माहौल तनावपूर्ण
घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) रंजन कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षीत) देवानंद राउत, मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, तकनीकी सेल के प्रभारी नरेश कुमार और सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात रहा. पीड़ित के घर में कोहराम मचा है. मृतक की पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-
कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी
’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय