28.7 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
- Advertisment -

Bihar Crime: पूर्णिया में अंधविश्वास बना काल; डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया में अंधविश्वास की हवस ने पांच जिंदगियों को निगल लिया. डायन बताकर गांववालों ने एक ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया, मासूम बेटी किसी तरह जान बचाकर भागी.

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. टेटगामा गांव में अंधविश्वास और सामाजिक पिछड़ेपन की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव वालों ने महिला को ‘डायन’ करार देकर पूरे परिवार को निशाना बनाया. वारदात की गवाह रही मृतक की मासूम बेटी किसी तरह जान बचाकर नानी के घर पहुंची और जो कुछ बताया, उससे पूरा प्रशासन सन्न रह गया है.

डायन के शक में कर दी पांच लोगों की बेरहमी से हत्या

यह खौफनाक वारदात पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है. रविवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने बाबूलाल उरांव और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों को उसकी पत्नी पर डायन होने का शक था. इसी अंधविश्वास में परिवार के पांच सदस्यों को लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से मार डाला गया. सभी लोग उस समय सो रहे थे, जब उन्हें मौत के घाट उतारा गया.

मासूम बेटी बनी चश्मदीद, भागकर पहुंची नानी के घर

इस दिल दहला देने वाले नरसंहार की इकलौती चश्मदीद बाबूलाल उरांव की छोटी बेटी है. वह किसी तरह जान बचाकर घटनास्थल से भाग निकली और अपनी नानी के घर पहुंची. वहीं से पूरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली. बच्ची के बयान ने पुलिस और प्रशासन को भी स्तब्ध कर दिया.

गांव में सन्नाटा, आरोपी फरार

घटना के बाद से पूरे टेटगामा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के कई घरों में ताले लटक रहे हैं और घटना में संलिप्त सभी आरोपी मौके से फरार हैं. गांव में भय और दहशत का माहौल है. लोग घटना की चर्चा करने से भी कतरा रहे हैं.

SP पहुंचीं मौके पर, तीन संदिग्ध हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के साथ-साथ आसपास के दो अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पूर्णिया SP स्वीटी सहरावत खुद गांव में मौजूद हैं और मृतक की बेटी से पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का दावा है कि अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read-पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
32.4 ° C
32.4 °
32.4 °
60 %
2.5kmh
88 %
Mon
32 °
Tue
35 °
Wed
37 °
Thu
35 °
Fri
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close