आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
Categories: क्राइम

Bihar Crime: पटना में सुबह-सुबह सनसनी; सैदपुर हॉस्टल में युवक की गोली मारकर हत्या

Published by
HelloCities24
- Advertisment -


Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से दहशत फैल गई. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना ने एक बार फिर राज्य में बढ़ते अपराध और अपराधियों के बेखौफ हौसलों को उजागर किया है.

गोली चलने से दहशत का माहौल

मृतक युवक की पहचान चंदन के रूप में हुई है. घटना आज शुक्रवार सुबह लगभग 3.30 से 4.00 बजे के बीच बताई जा रही है. अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और आसपास के लोग भयभीत हो गए. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ASP ने दी जानकारी

घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, “आज सुबह बहादुरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लगभग 3.30 से 4.00 बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक युवक पर फायरिंग हुई है. थानाध्यक्ष और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि चंदन नामक एक व्यक्ति की आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.”

एएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुला लिया है, ताकि घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों को जुटाया जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है और हत्यारों की पहचान करने में जुटी है.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें