31.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Crime: अररिया में तेजाबकांड; मामूली विवाद ने ले लिया खौफनाक रूप, 14 लोग झुलसे

Bihar Crime: अररिया के मटियारी गांव में नशाखोरी को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्साए युवकों ने ग्रामीणों पर तेजाब फेंक दिया, जिसमें 14 लोग झुलस गए.

- Advertisement -

Bihar Crime: अररिया जिले के आरएस थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 1 में रविवार देर रात आपसी विवाद ने बड़ा हिंसक मोड़ ले लिया. नशे में धुत युवकों से कहासुनी के बाद एक पक्ष ने भीड़ पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले में 14 लोग झुलस गए, जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र साह का पुत्र कुछ युवकों के साथ रंजीत जादव के घर में बैठकर स्मैक का सेवन कर रहा था. तभी रंजीत ने आपत्ति जताई और उन्हें समझा कर अपने घर लौट आया. बात यहीं खत्म हो जाती, लेकिन नशे में धुत युवक नाराज हो गए और रंजीत के भांजे की साइकिल तोड़ दी. इस घटना से गांव के लोग भी मौके पर जुट गए.

तेजाब फेंकने से मचा हड़कंप

गवाहों के अनुसार, हंगामे के बीच आरोपित युवकों ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और अचानक बाहर मौजूद ग्रामीणों पर तेजाब फेंक दिया. घटना में महिलाएं और बच्चे भी झुलस गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. कई पीड़ितों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

आंख में पड़ा तेजाब

आंख में तेजाब जाने से आंख के अस्पताल में उनका इलाज जारी है. यह घटना बुधवार 17 सितंबर 2025 की संध्या करीब 8 से 9 बजे के बीच की बतायी जा रही है. घटना को लेकर अररिया आरएस थाना में पीड़ित पक्ष की तरफ से आवेदन भी दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर आरएस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

गांव में तनाव, पुलिस का कड़ा पहरा

इसे भी पढ़ें-बाज ने जिंदा सांप को नोच-नोच कर खाया, वीडियो देख कांप जाएगा दिल

सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और आरएस थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

एक हीं परिवार के छह हिरासत में

धामा सरपंच मो सिकंदर ने जानकारी दी कि आरएस थाना पुलिस ने तेजाब कांड के आरोपी में से एक ही परिवार के 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी अंजनी कुमार ने कहा, “घटना के बाद हालात काबू में हैं. आरएस थाना की पुलिस कैंप कर रही है और एसडीपीओ स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. तेजाब हमले में सात लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.”

इसे भी पढ़ें-

केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर भागलपुर में जमीन अधिग्रहण, रैयतों की सूची हुई जारी

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोतवाली चौक पर जलापूर्ति पाइप की मरम्मत शुरू, डॉ. प्रीति शेखर ने लिया जायजा

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
30 ° C
30 °
30 °
70 %
0kmh
75 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here