26.9 C
Delhi
Friday, September 5, 2025
- Advertisment -

Bihar Crime: बिहार के आरा में हथियार व कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार

- Advertisement -

Bihar Crime: बिहार के आरा में पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है. बहोरनपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास एक देसी रिवाल्वर, नौ कारतूस, दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार तीनों आरोपित हथियार खरीद-बिक्री का कार्य करते थे. पुलिस ने दो युवकों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गौरा बाजार एवं तीसरे की गिरफ्तारी सहार थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर गांव से मंगलवार की रात की है. गिरफ्तार युवकों में बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी नन्हक यादव का पुत्र अरविंद यादव, उसी गांव के निवासी रमेश यादव का पुत्र गुड्डू कुमार एवं सहार थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर गांव निवासी सकलदीप सिंह का पुत्र अमरेंद्र सिंह है.

इधर, बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी हथियार एवं कारतूस के साथ जानेवाले हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस द्वारा गौरा बाजार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गुड्डू कुमार एवं अरविंद यादव पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस ने दोनों को खदेड़कर दबोच लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी रिवाल्वर, नौ कारतूस, दो मोबाइल तथा एक बाइक बरामद की. पूछताछ के दौरान गुड्डू कुमार एवं अरविंद यादव द्वारा अहम जानकारी दी. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सहार के मुदफ्फरपुर निवासी अमरेंद्र सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार कर किया गया.

बताया जाता है कि अमरेंद्र सिंह ने ही दोनों को हथियार व कारतूस बेचा था. इसके पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार तीनों के खिलाफ बहोरनपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि गिरफ्तार सहार के मुदफ्फरपुर निवासी अमरेंद्र सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
27.6 ° C
27.6 °
27.6 °
80 %
2.9kmh
13 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
36 °
Mon
36 °
Tue
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें