31.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar: खाद फैक्ट्री या निगम पर बोझ? 6 माह में एक मुट्ठी भी नहीं बिकी खाद, स्टॉक से भर गया प्लांट

Bhagalpur News: नगर निगम की खाद फैक्ट्री छह महीने की मेहनत के बाद भी खरीदार का मुंह नहीं देख पाई है. नियमित उत्पादन के बावजूद एक मुट्ठी खाद तक नहीं बिक सकी, जिससे यह योजना अब बोझ बनती जा रही है.

Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर नगर निगम की भूतनाथ मंदिर मार्ग स्थित खाद फैक्ट्री कभी आय का स्रोत बनने का सपना लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब यह खुद निगम के लिए भारी सिरदर्द बन चुकी है. छह महीने से नियमित उत्पादन के बावजूद एक किलो खाद तक नहीं बिक सकी है. पांच रुपये प्रति किलो की दर तय करने, नामकरण और पैकेजिंग पूरी होने के बावजूद खाद के लिए न ग्राहक मिल रहे हैं, न ही जिम्मेदारी तय हो पा रही है.

हालत यह है कि फैक्ट्री में 50 क्विंटल से अधिक खाद का भंडारण हो चुका है, लेकिन प्रचार और मार्केटिंग की घोर कमी के कारण योजना पूरी तरह ठप हो गई है.

प्रचार नहीं, समन्वय नहीं, सिर्फ स्टॉक बढ़ा रहे हैं जिम्मेदार

नगर निगम की यह योजना पर्यावरण संरक्षण और आय सृजन दोनों के मकसद से शुरू की गई थी. सफाई एजेंसी नियमित रूप से कूड़ा गिरा रही है, आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, 10 महिलाओं का समूह रोज खाद बना रहा है, और पूरी फैक्ट्री की मॉनिटरिंग भी हो रही है. बावजूद इसके, न कोई खरीदार आ रहा है, न कोई जानकारी देने वाला कर्मचारी मिल रहा है. फैक्ट्री के इंचार्ज से मिलना मुश्किल है और अन्य स्टाफ भी स्पष्ट जवाब नहीं देते, जिससे संभावित खरीदार भी निराश होकर लौट जाते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आधे दिन चल रही फैक्ट्री, मशीन का पैसा नहीं लौटा

खपत न होने से खाद का स्टॉक इतना बढ़ गया है कि अब फैक्ट्री दोपहर एक बजे तक ही चलाई जा रही है. उत्पादन सीमित हो गया है और सिर्फ 10 महिलाएं कार्यरत हैं. निगम द्वारा लगाए गए अत्याधुनिक उपकरणों से एक रुपया भी अब तक वापस नहीं आ सका है. न तो बिक्री की रणनीति बन रही है और न ही जिम्मेदारी तय हो रही है. निगम की यह पहल अब कागजों में सफल और जमीन पर विफल साबित हो रही है.

मेयर का बयान ने कहा- नगर आयुक्त से की जाएगी बात

इस पर नगर निगम की मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि खाद की बिक्री के लिए सूची और पैकेजिंग दोनों तैयार हैं, फिर भी बिक्री नहीं हो रही है, यह चिंताजनक है. इस विषय में नगर आयुक्त से बात की जाएगी और बाजारीकरण की दिशा में निश्चित रूप से पहल की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बच्चों को भूखा नहीं देख सकते—भागलपुर में सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, नगर निगम घेरा

 इसे भी पढ़ें-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की कार और बाइक के साथ 2 गिरफ्तार, एक फरार

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
31 ° C
31 °
31 °
48 %
2.6kmh
20 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें