Bihar CM Nitish Kumar(फाइल फोटो)
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए. सीएम के अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंचने से सियासी पारा गर्म हो गया है. गुरुवार सुबह सीएम नीतीश सबसे पहले बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और फिर विजय चौधरी के आवाज पर पहुंचे. उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की. कुछ देर तक बातचीत का दौर चला.
यहां से निकलने के बाद सीएम सीधे प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंच गए. वहां उन्होंने अपने प्रधान सचिव से मुलाकात की. यहां उन्होंने काफी देर रूककर उनसे वार्ता की. इसके बाद सीएम एक अणे मार्ग लौट आएं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी एक्टिव हो गई है. सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश भी एक्शन मोड में आ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन्ही वजह से गुरुवार को विजय चौधरी, अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की गई है.