Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है. आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और प्रचार पर रोक लग गई है. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं. व्यंग्य और चुटकी भरे अंदाज में बयान देने के लिए मशहूर लालू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐसा संदेश लिखा, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी.
इसे भी पढ़ें-बिहार में चुनावी रण की शुरुआत, CJI पर हमले से देश में नाराजगी — पढ़ें मंगलवार की 20 बड़ी खबरें एक साथ
छह और ग्यारह
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 7, 2025
NDA
नौ दो ग्यारह!
लालू यादव ने X पर लिखा, “6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!”. उनका यह तंज चुनावी तारीखों से जुड़ा है. दरअसल, चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखें 6 और 11 नवंबर तय की हैं. लालू ने इन तारीखों को ‘नौ दो ग्यारह’ कहावत से जोड़कर इशारा किया कि इन दो चरणों के मतदान के बाद एनडीए का सफाया तय है. अपने अंदाज में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश भरने का संदेश भी दे दिया है.
उनके इस व्यंग्यात्मक पोस्ट के बाद बिहार की सियासत में गर्माहट आ गई है. लालू का तंज सीधे तौर पर एनडीए पर निशाना माना जा रहा है. उनका यह बयान न केवल चुनावी माहौल को हल्का-फुल्का बनाता है बल्कि राजनीतिक मुकाबले को और रोचक भी करता है. हमेशा अपने हाजिरजवाब स्वभाव के लिए जाने जाने वाले लालू प्रसाद यादव के “नौ दो ग्यारह” वाले कमेंट ने एक बार फिर सियासी बहस को नई दिशा दे दी है..
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन