Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार शाम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी, उनका हालचाल जाना और घर में मौजूद सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई. इसके अलावा सीएम ने खरना का प्रसाद ग्रहण भी किया.
चिराग ने स्वागत किया और किया पैर छूकर अभिवादन
नीतीश के आगमन पर चिराग पासवान खुद घर के बाहर पहुंचे और उनका स्वागत किया. उन्होंने सीएम का पैर छूकर अभिवादन किया, जिस पर नीतीश मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार कर उनसे बातचीत की. यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीच लंबे समय के बाद हुई.
सीएम पद के लिए पहले ही कर चुके हैं समर्थन का ऐलान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की ही उम्मीदवारी होगी और उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ एनडीए में सहयोग करेगी और वोट मांगेगी.
राजनीतिक संदेश और एनडीए की एकजुटता
इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने बिहार चुनाव में दोनों पक्षों के मजबूत तालमेल और एनडीए की एकजुटता का संदेश दिया. राजनीतिक हलकों में इसे सकारात्मक संकेत माना जा रहा है कि चुनावी माहौल में गठबंधन नेताओं के बीच सौहार्द बरकरार है.
लगता है सीएम नीतीश ने चिराग पासवान को माफ कर दिया
लगता है सीएम नीतीश ने चिराग पासवान को माफ कर दिया है. तभी तो आज वो खरना के मौके पर प्रसाद खाने सीधे चिराग के घर जा पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की. याद दिला दें कि अभी एक दिन पहले ही चिराग पासवान ने पीएम मोदी की जनसभा के दौरार समस्तीपुर में सीएम नीतीश के पांव छुए थे.
इसे भी पढ़ें-
कहलगांव में अनुशासनहीनता पर BJP की सख्ती: पवन चौधरी सहित 5 पदाधिकारी निष्कासित
JDU में बगावत पर सख्ती; गोपाल मंडल सहित 5 नेता निष्कासित, गोपालपुर में मुकाबला गर्म
मढ़ौरा में जदयू को लगा तगड़ा झटका, अल्ताफ आलम ने थामा RJD का हाथ
जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखें पूरी लिस्ट

