Bihar Cabinet Expansion: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 7 विधायकों को मंत्री पद का शपथ दिलाया. यह बिहार सरकार की आखिरी कैबिनेट विस्तार मानी जा रही है.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 7 विधायकों को मंत्री पद का शपथ दिलाया. यह बिहार सरकार की आखिरी कैबिनेट(Bihar Cabinet) विस्तार मानी जा रही है. वहीं, जिन सात विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया है, वे सभी नीतीश सरकार के स्पेशल माने जा रहे हैं. बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ठीक शाम 4 बजे शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे.
यहां उन्होंने सबसे पहले बीजेपी विधायक संजय सरावगी को मंत्री पद का शपथ दिलाया. इसके बाद उन्होंने सुनिल कुमार को मंत्री पद का शपथ दिलाया. राज्यपाल ने दरभंगा के जाले विधानसभा के विधायक जीवेश मिश्रा को मंत्री पद का शपथ दिलाया. जीवेश ने मैथिली भाषा में शपथ लिया. जीवेश मिश्रा हमेशा से अपने बयानबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. इसके बाद बीजेपी विधायक राजू सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजू सिंह मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज से विधायक हैं और राजपूत जाती से आते हैं.
इसे भी पढ़ें
सिनेमा हॉल के मालिक कितनी देर दिखा सकते हैं विज्ञापन, यहां जानें क्या कहता है नियम?
राजू सिंह के बाद पांचवे नंबर पर सीतामढ़ी के रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने दिलीप जायसवाल के जगह पर मंत्री बनाया गया है. मोतीलाल प्रसाद तेली समाज से आते हैं और यह बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है. मोतीलाल प्रसाद के बाद कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद की शपथ ली. मंटू कुर्मी जाति से आते हैं पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाकर कुर्मी वोटरों को साधने की कोशिश की है.
मंटू 2020 में जेडीयू से बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया है. मंटू के बाद राज्यपाल ने विजय कुमार मंडल को मंत्री पद का शपथ दिलाया गया. बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) का आखिरी विस्तार भी संपन्न हो गया.