Home बिहार पटना Bihar Cabinet: लगातार अनुपस्थित 6 सरकारी डॉक्टर्स की सेवा समाप्त, एक को मिला VRS, जानिए पूरी वजह

Bihar Cabinet: लगातार अनुपस्थित 6 सरकारी डॉक्टर्स की सेवा समाप्त, एक को मिला VRS, जानिए पूरी वजह

0
डॉक्टर्स पर गिरी गाज

Bihar Cabinet: बिहार में सरकारी डॉक्टरों पर नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई हुई है. मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी, जिनमें से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा फैसला खासा चर्चा में रहा. बैठक में 6 डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने और एक डॉक्टर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) देने का निर्णय लिया गया है.

किन डॉक्टरों पर गिरी गाज?

कैबिनेट की मंजूरी के बाद डॉ. मो. फिरदौस आलम (खगड़िया), डॉ. जागृति सोनम (खगड़िया), डॉ. अनामिका कुमारी (लखीसराय), डॉ. अनुपम कुमारी (लखीसराय), डॉ. अनुपम कुमार (बेगूसराय), और डॉ. अभिनव कुमार (लखीसराय) को बर्खास्त कर दिया गया है. इन पर लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने का आरोप था. वहीं, डॉ. आशीष कुमार (सदर अस्पताल, खगड़िया) को VRS की स्वीकृति मिली है.

अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डॉक्टर बार-बार चेतावनी के बावजूद लगातार अनुपस्थित थे. सेवा शर्तों का उल्लंघन करने पर इन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया गया. बिहार सरकार ने इसे सख्ती से लागू करने की बात कही है, ताकि सरकारी सेवाओं में जवाबदेही बनी रहे.

कैबिनेट के अन्य फैसले

इसके अलावा कैबिनेट ने महिला सैनिकों को तैनाती स्थल के नजदीक सेवामुक्ति की सुविधा देने की नीति को भी मंजूरी दी. अन्य विभागों से जुड़े भी कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका उद्देश्य प्रशासनिक सुधार और लोक सेवा को मजबूत बनाना है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version