Bihar By Election Result: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने गया की इमामगंज विधानसभा सीट से चुनाव जीत ली है. बहू की जीत से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गदगद हैं.
Bihar By Election Result: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने गया की इमामगंज विधानसभा सीट से चुनाव जीत ली है. बहू की जीत से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गदगद हैं और उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है, वो विश्वास कभी वह या उनके परिवार टूटने नहीं देंगे. हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को और भी उन्नत बनाएंगे और यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को पंख लगाएंगे.”जीतनराम मांझी ने पत्रकारों से बात की और कहा कि औपचारिक एलान अभी बाकी है, जीतन राम मांझी की बहू छह हजार से अधिक मतों से जीत गई हैं.
जीतन राम मांझी ने कहा वह और उनका परिवार जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे. उन्होंने एक्स पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, “एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी की उम्मीदवार दीपा मांझी जी पर भरोसा जताने के लिए इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार. यहां की देवतुल्य जनता ने दीपा मांझी जी को 6 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. क्षेत्र की जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे.
जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेताओं को उन्होंने टैग करते हुए आभार जताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को टैग किया है.