Bihar Band: एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर मंगलवार को सुबह से ही राज्यभर में दिखने लगा. अलग-अलग जिलों में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. पुरुषों के साथ महिला कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ नारे लगाए गए. सीवान, सासाराम और गया समेत कई जगहों पर सड़कों पर जाम लगा दिया गया.
सीवान में सड़कें ठप, पोस्टरों के साथ प्रदर्शन
सीवान जिले में बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. सुबह से ही बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़ और रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्गों पर कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग कर दी. ट्रक और अन्य वाहनों को रोककर सड़कें अवरुद्ध की गईं. प्रदर्शन में शामिल लोग हाथों में “मां का अपमान बर्दाश्त नहीं” लिखी तख्तियां थामे थे. हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा कि बंद की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और अनावश्यक परेशानी बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें-पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सासाराम में महिला कार्यकर्ताओं की अगुवाई
सासाराम में भाजपा समर्थक सड़कों पर उतरे और विभिन्न चौक-चौराहों पर नारेबाजी की. दुकानों को बंद कराने की कोशिश की गई. खास बात यह रही कि यहां महिला कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाला और जमकर विरोध दर्ज कराया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस बल लगातार निगरानी कर रहा है ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके.

गया में दुकानें बंद, यातायात प्रभावित
गया में सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता बाजारों और मुख्य सड़कों पर पहुंचे और दुकानों को बंद कराया. कई चौक-चौराहों पर सड़क जाम कर दिया गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया था.
इसे भी पढ़ें-मुठभेड़ की रात: पलामू में नक्सलियों से भिड़ंत, 2 जवान शहीद, एक घायल
‘माफी तक आंदोलन जारी रहेगा’
भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जो अस्वीकार्य है. उनका कहना है कि जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत
कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू
अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन