Bihar Band: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के भाषण के बीच पटना पुलिस ने उनके समर्थकों को हिरासत में लिया और सबको गाड़ी में भरकर ले गई.
Bihar Band: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के भाषण के बीच पटना पुलिस ने उनके समर्थकों को हिरासत में लिया और सबको गाड़ी में भरकर ले गई. दरअसल, निर्दलीय सांसद की अपील पर आज 12 जनवरी रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया. समर्थक राजधानी पटना की सड़कों पर बंद के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, सांसद पप्पू यादव खुद पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर डटे रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के अनुसार, जो समर्थक पुलिस के साथ झड़प कर रहे थे, पुलिस उन्हें उठाकर अपने वाहन में ले गई है. बता दें, बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी किया है.
बिहार बंद के दौरान समर्थकों ने दुकानों को शटर बंद कराए, तो वहीं कई वाहनों के शीशे तोड़े. पटना सायंस कॉलेज से प्रदर्शनकारी पहले अशोक राज पथ से पटना कारगिल चौक की ओर रवाना हुए. इस दौरान पूरे रास्ते लाठी-डंडे, बैनर-पोस्टर के साथ बंद समर्थन में नारे लगाते हुए उग्र भीड़ ने जहां-तहां दुकानों के जबरन शटर बंद कराए.
वहीं सड़क पर गुजर रहे वाहनों पर लाठी मारकर शीशे फोड़ दिए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटना में अशोक राजपथ पर सड़क जाम कर दिया. वहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने से यातायात प्रभावित हुआ.
मार्च में होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल, बर्बाद पानी फिर से हो सकेगा इस्तेमाल
बिहार में राहगीरों के लिए सितंबर में खुलेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन!