Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी भागलपुर जिले में शुरू हो गई है. भागलपुर DM ने मतदाता सूची को लेकर राजनीति दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बुधवार 19 मार्च 2025 को बैठक की है.
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के भागलपुर में विधानसभा चुनाव के तैयारी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन आनेवाला है, इसलिए मतदाता सूची का अवलोकन ठीक से कर लिया जाये.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर किसी का नाम छूट गया हो, अस्थाई तौर पर निवास नहीं करने के कारण कट गया हो, कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति जिनका नाम छूट गया है, तो वह सभी अपना नाम जुड़वा लें. जिनकी उम्र 17 वर्ष 9 माह हो गई है वे भी अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 भर दें, ताकि 1 सितंबर तक नाम जुड़ जाये.
1 अप्रैल को मतदाता सूची का होगा फिर से प्रकाशन
भागलपुर डीएम ने कहा, 7 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ है. पुनः 1 अप्रैल एवं 1 सितंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जिसमें उनका नाम जुड़ जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिले में 2263 मतदान केंद्र हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अभी तक सभी बूथों के लिए बीएलए नहीं बनाया गया है. भाजपा ने 589, जदयू ने 1320 एवं राजद ने 1406 बीएलए की सूची उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि अपने बीएलए की सूची जल्द से जल्द निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर अपलोड करवा दें. राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों को प्रत्येक बूथ के लिए कम से कम एक बीएलए बनाया जाना चाहिए.
घर बैठे जुड़वा सकते हैं नाम
भागलपुर डीएम ने कहा कि अब नाम जुड़वाने के लिए आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोई सर्विस वोटर का स्थानांतरण हो गया हो तो उनका नाम कटवा दें.
प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने को कहा. जिले में 90 वर्ष के ऊपर के 9316 मतदाता हैं.
बीएलए एवं बीएलओ में समन्वय स्थापित करने के लिए मतदान केंद्र स्थल पर बैठक करवाने के निर्देश दिए.