फाइल फोटो
Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन विपक्ष ने हंगामा किया. यह हंगामा उन्होंने महिला हिंसा के मुद्दे पर किया. स्पीकर की अपील के बाद भी विरोध प्रदर्शन नहीं रूका, तो तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप किया.
Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन जमकर हंगामा किया. यह हंगामा विपक्ष ने द्वारा महिला हिंसा के मुद्दे पर किया गया. स्पीकर की अपील के बाद भी विरोध प्रदर्शन नहीं रूका, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप किया. और विपक्ष को फटकार लगायी और कहा, “फालतू बात मत करो, कार्रवाई तुरंत होती है. दरअसल, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही विपक्षी विधायकों के हंगामे के साथ शुरू हुई. महिला हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष ने वेल में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. लगातार अपील के बावजूद जब विधायकों ने हंगामा जारी रखा.
विपक्षी विधायकों को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है. जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा. जब भी कोई घटना होती है मैं तुरंत अधिकारियों से कहता हूं कि देखो क्या हुआ. आपलोगों को प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है.” उनके इस कड़े रुख के बाद विपक्षी सदस्य शांत हुए.
कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने महिला दिवस की बधाई दी. महिला विधायकों को प्राथमिकता देने की घोषणा की. विपक्ष के हंगामे पर तंज कसते हुए कहा, “महिलाओं का विरोध करेंगे तो खाना नहीं मिलेगा.
हंगामे के बावजूद सदन में आज पथ निर्माण, पंचायती राज, कला-संस्कृति, पर्यटन, अनुसूचित जाति-जनजाति, कल्याण और खेल विभाग का बजट पेश किया जाएगा. वहीं, प्रश्नकाल में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े 130 सवालों पर चर्चा होगी. लेकिन, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही राजद और माले विधायकों ने पोर्टिको में नारेबाजी शुरू कर दी.