24.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Accident: देवघर जा रही कांवरियों की पिकअप को हाइवा ने रौंदा, 2 की मौत, कई गंभीर

Bihar Accident: सावन यात्रा के बीच पटना से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. बलिया से देवघर जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को मोकामा में तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला और एक पुरुष कांवरिया की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

Bihar Accident: पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कांवरियों से भरी एक पिकअप को हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप सड़क पर पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में रेखा देवी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरेन्द्र राजभर (60 वर्ष) ने इलाज के लिए ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. पिकअप में कुल 26 कांवरिए सवार थे, जिनमें 12 से अधिक घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल सात श्रद्धालुओं को पटना रेफर किया गया है.

बलिया से देवघर जा रहे थे सभी श्रद्धालु

पिकअप उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतारपुर गांव से रवाना हुई थी और देवघर की ओर जा रही थी. यात्रा के दौरान जैसे ही वाहन मोकामा के पास पहुंचा, तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह पलट गई.

पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया

हादसे के तुरंत बाद मोकामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद सात को पटना रेफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया है.

टक्कर मारने वाला हाइवा फरार

घटना के बाद टक्कर मारने वाला हाइवा मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी पहचान करने के प्रयास में जुटी है. मृतकों के परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर में माहौल गमगीन हो गया है. सावन यात्रा के बीच हुए इस हादसे से श्रद्धालुओं में भय और शोक का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-फिर टूटा लॉर्ड्स का सपना, 22 रन से भारत हारा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की धमाकेदार जीत

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
89 %
2.1kmh
75 %
Thu
27 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें