Bihar Accident: पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कांवरियों से भरी एक पिकअप को हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप सड़क पर पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में रेखा देवी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरेन्द्र राजभर (60 वर्ष) ने इलाज के लिए ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. पिकअप में कुल 26 कांवरिए सवार थे, जिनमें 12 से अधिक घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल सात श्रद्धालुओं को पटना रेफर किया गया है.
बलिया से देवघर जा रहे थे सभी श्रद्धालु
पिकअप उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतारपुर गांव से रवाना हुई थी और देवघर की ओर जा रही थी. यात्रा के दौरान जैसे ही वाहन मोकामा के पास पहुंचा, तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह पलट गई.
पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया
हादसे के तुरंत बाद मोकामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद सात को पटना रेफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया है.
टक्कर मारने वाला हाइवा फरार
घटना के बाद टक्कर मारने वाला हाइवा मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी पहचान करने के प्रयास में जुटी है. मृतकों के परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर में माहौल गमगीन हो गया है. सावन यात्रा के बीच हुए इस हादसे से श्रद्धालुओं में भय और शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-फिर टूटा लॉर्ड्स का सपना, 22 रन से भारत हारा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की धमाकेदार जीत
इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड
इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना