Bigg Boss OTT 3: 21 जून से बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू होने वाला है. अगर आप रियालिटी सीरियल के बड़े फैन हैं, जो जियो सिनेमा पर इसे एंजॉय कर सकते हैं. इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने ली है, वह होस्ट के तौर पर नजर आएंगे. अब शिवांगी जोशी का नाम सामने आ रहा है. एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर तरफ चर्चा में है. लोग इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सबसे अच्छे रियलिटी टीवी शो में से एक है. पहला सीजन जहां दिव्या अग्रवाल ने जीता था, वहीं एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम किया था. अब सीजन 3, 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. हालांकि रियालिटी शो में इस बार सलमान खान होस्ट के तौर पर नहीं दिखेंगे. जी हां अनिल कपूर ने उन्हें रिप्लेस किया है. इस बार अनिल कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. उनका धमाकेदार प्रोमो आउट हो गया है. शो में भाग लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब इसमें शिवांगी जोशी का नाम भी जुड़ गया है.
ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस ओटीटी 3 का बन सकते हैं हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनुश्री दत्ता, अहाना देओल, त्रिशला दत्त, भाव्या गांधी, उशमे चक्रवर्ती, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, शीजान खान, अनुषा दांडेकर, हर्षद चोपड़ा जैसे स्टार्स को रियालिटी शो में भाग लेने का ऑफर मिला है. लेकिन मेकर्स की ओर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. अनुषा ने हाल ही में शो के लिए संपर्क किए जाने से इनकार किया और इसे फर्जी खबर बताया.