SIR in Bihar : बिहार में SIR के बाद कई इलाकों की मतदाता सूची में गड़बड़ी उजागर हो रही है. बख्तियारपुर के हरदासपुर दियारा समेत पांच पंचायतों में करीब 300 मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह दर्ज पाए गए हैं. हरदासपुर दियारा पंचायत में समस्तीपुर और वैशाली जिले के मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल हैं. इसी तरह काला दियारा, चिरैया रूपस, रूपस महाजी और रामनगर सतभैया पंचायतों में भी कई मतदाताओं के नाम दो या दो से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं.
समस्तीपुर के मतदाताओं के नाम सूची में बने रहे
पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची से इन नामों को हटाना था. बीएलओ को निर्देश दिया गया था कि मतदाताओं से संपर्क कर उनके नाम, पते और उम्र की जानकारी जांचें और आवश्यकतानुसार नाम जोड़ें या हटाएं. लेकिन हरदासपुर दियारा पंचायत में समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र 137 के कई मतदाताओं के नाम सूची में वैसा ही रह गए.
इसे भी पढ़ें-एनडीए का बिहार बंद, कई जिलों में बवाल और नारेबाजी, पुलिस सतर्क
वैशाली के मतदाता भी सूची में शामिल
वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र 129 के कई मतदाता भी बख्तियारपुर की सूची में दर्ज हैं. उदाहरण के तौर पर बूथ संख्या 184, हरदासपुर दियारा दक्षिणी क्षेत्र के मतदाता उमेश राय, रिंकी देवी, महेश राय, सलिता देवी और खेवन राय का नाम महनार विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 342 में भी शामिल है. इसी तरह मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र 137 के कई मतदाता बख्तियारपुर बूथ 184 में शामिल हैं. फिलहाल हरदासपुर पंचायत में तीन-तीन अलग-अलग विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुठभेड़ की रात: पलामू में नक्सलियों से भिड़ंत, 2 जवान शहीद, एक घायल
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत