आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

मध्य प्रदेश के गुना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, 2 सीटर एयरक्राफ्ट गिरते ही हुए दो टुकड़े, पायलट जख्मी

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Aircraft Crash: मध्य प्रदेश के गुना में बड़ा हादसा हो गया है. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन क्रैश हो गया .प्लेन को महिला ट्रेनी पायलट उड़ा रही थी, इसी दौरान ये बड़ी दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि इंजन में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की जा रही थी, इस दौरान AIR STRIP पर विमान फिसल गया.  

Aircraft Crash: मध्य प्रदेश के गुना हवाई अड्डे पर एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिस वक्त एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ उसमें दो पायलट सवार थे. उड़ान के 40 मिनट बाद ही एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस घटना में महिला पायलट के जख्मी होने की खबर है. टी आई कैंट के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है. यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था. दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे. पायलट शनिवार को ही गुना आए थे. हैदराबाद के बताए जा रहे हैं दोनों पायलट, जिसमें एक घायल हैं. टेस्ट फ्लाइट के लिए दोनों पायलट प्लेन को लेकर उड़े थे ऐसे में आशंका है इंजन फेल होने से हादसा हुआ है. एयरक्राफ्ट कर्नाटक के एक इंस्टिट्यूट का बताया जा रहा है.

गिरते ही दो टुकड़े हुए एयरक्रॉफ्ट

मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार प्राइवेट एविएशन कंपनी का दो सीटर विमान क्रैश हो गया है, जिसमें पायलट घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे उड़ान भरी थी और उड़ान के 40 मिनट बाद ही एयरस्ट्रिप एरिया में क्रैश हो गई.

बीते वर्ष प्लेन क्रैश में दो की मौत हो गयी थी

बता दें, एक साल पहले 18 मार्च 2023 को बालाघाट में खौफनाक हादसा हुआ था. जिले के किरनापुर थाना इलाके में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में कैप्टन मोहित सहित ट्रेनी महिला पायलेट वी. माहेश्वरी की मौत हो गई थी. हादसा ग्राम भक्कूटोला के घने जंगलों में हुआ था. हादसे के बाद हॉक फोर्स और सीआरपीएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों शव बरामद किए थे. जिस इलाके में प्लेन क्रैश हुआ था वह नक्सली और घना इलाका था. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें