Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया और विद्या बालन (Vidya Balan) का नाता काफी पुराना है. लगभग 17 साल पहले आई इस हॉरर कॉमेडी में उन्होंने मंजुलिका का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी और उनका ये कैरेक्टर कल्ट बन गया. अब भूल भुलैया की तीसरी किस्त (Bhool Bhulaiyaa 3) के जरिए विद्या मंजुलिका की किरदार में वापसी करने के लिए तैयार है.
Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया की तीसरी किस्त (Bhool Bhulaiyaa 3) के जरिए विद्या बालन मंजुलिका की किरदार में वापसी करने के लिए तैयार है. लगभग 17 साल पहले आई इस हॉरर कॉमेडी में उन्होंने मंजुलिका का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी और उनका ये कैरेक्टर कल्ट बन गया था. भूल भुलैया 3 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में आज जारी किया गया. लॉन्च पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मौजूद थे. इसके अलावा निर्देशक अनीस बज्मी और निर्माता भूषण कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
भूल-भूलैया 3 में शामिल होने पर क्या बोली विद्या बालन
17 साल बाद मैं मंजुलिका बनकर लौट रही हूं. लोगों ने इस किरदार को काफी प्यार दिया है. मैं इस बात से खुश तो हूं लेकिन, मुझे दोगुनी खुशी उस वक्त होगी, जब आने वाले 17 सालों तक लोग मुझे इसी तरह से और प्यार देंगे.
भूल भुलैया की तीसरी किस्त में रूह बाबा और मंजुलिका का आमना-सामना देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इधर विद्या बालन 17 साल बाद फिर से फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश है. हॉरर-कॉमेडी मूवी 1 नवंबर को दिवाली के मौक पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इवेंट में विद्या बालन ने भूल-भूलैया 3 में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद, अनीस कि आप भूल भुलैया 3 को लेकर वापस आएं. 17 साल बाद मैं वापस आई हूं, इसकी खुशी तो बहुत है. 17 साल में इस फिल्म ने बहुत प्यार दिया, लेकिन अब मुझे लग” रहा है अगले 17 साल इससे भी ज्यादा मिलने वाला है.”
ये भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जायेगा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान
कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों से सजी मल्टीस्टारर मूवी भूल भुलैया 3 को आने वाली दिवाली यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस मूवी का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है.
भूल भुलैया 2 को लेकर कार्तिक आर्यन ने क्या कहा?
कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 की पूरी शूटिंग जयपुर में हुई थी. जयपुर और हमारा बहुत पुराना रिश्ता है. इसलिए तो ट्रेलर लॉन्च भी यहीं कर रहे हैं. पहले पार्ट में प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित किया गया था. बाकी दोनों सीक्वल के लिए अनीस बज़्मी ने कमान संभाली.