32.7 C
Delhi
Friday, August 15, 2025
- Advertisment -

Bhojpuri Film: ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और विरासत की जंग, ट्रेलर रिलीज

Bhojpuri Film: भोजपुरी स्टार यश कुमार की नई फिल्म ‘रिश्तों की विरासत’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. फिल्म में परिवार, भावनाएं और रिश्तों की अहमियत को गहराई से दिखाया गया है. यश का किरदार इस बार बेहद संवेदनशील और इमोशनल है, जो दर्शकों को सीधे दिल से जोड़ेगा.

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्टर यश कुमार अपनी नई फिल्म रिश्तों की विरासत के साथ एक भावनात्मक पारिवारिक कहानी लेकर लौटे हैं. SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. फिल्म में रिश्तों की अहमियत, परिवार की एकजुटता और आधुनिक समय में बढ़ती दूरियों को गहराई से दिखाया गया है.

यह कहानी सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक सामाजिक संदेश भी देती है कि विरासत सिर्फ संपत्ति नहीं, संबंधों का भी नाम है.

पारिवारिक भावनाओं से भरपूर कहानी

फिल्म ‘रिश्तों की विरासत’ एक बुजुर्ग पिता और उसके तीन बेटों की कहानी है. जहां दो बेटे पिता की संपत्ति में दिलचस्पी रखते हैं, वहीं सबसे छोटा बेटा चाहता है कि पूरा परिवार साथ रहे. फिल्म में यश कुमार इसी बेटे की भूमिका निभा रहे हैं, जो रिश्तों को टूटने से बचाने की कोशिश करता है.

लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब एक दुश्मन उनके परिवार में दरार डालने की साजिश करता है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में इमोशन, संघर्ष और पारिवारिक मूल्य बड़ी खूबसूरती से पिरोए गए हैं.

दमदार स्टारकास्ट और मजबूत निर्देशन

फिल्म में यश कुमार के साथ जोया खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही कुणाल सिंह, सामर्थ चतुर्वेदी, विद्या सिंह, बलेश्वर सिंह, नीलम पांडे, रतनेश बर्नवाल और रमेश द्विवेदी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. रिश्तों की विरासत का निर्देशन जी रोहित ने किया है, और इसका निर्माण आदर्श उपाध्याय ने किया है.

फिल्म की पटकथा प्राण नाथ ने लिखी है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है, और यश कुमार का भावनात्मक किरदार दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा.

Also Read-हर साल 4 फिल्में करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, दिया करारा जवाब; “काम से नहीं रुकूंगा”

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
30.6 ° C
30.6 °
30.6 °
64 %
2.6kmh
100 %
Fri
30 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close