25.5 C
Delhi
Thursday, September 4, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता

Bhagalpur News: भागलपुर में 13 से 16 सितंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सभी स्कूलों के छात्र भाग ले सकेंगे.

- Advertisement -

Bhagalpur News: खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 सितंबर 2025 तक किया जाएगा.

जिला पदाधिकारी भागलपुर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि प्रतियोगिता का आयोजन सैंडिस कंपाउंड, खेल भवन भागलपुर और बैडमिंटन इंडोर हॉल भागलपुर में किया जाएगा. उद्घाटन समारोह 13 सितंबर को प्रातः 9.00 बजे सैंडिस कंपाउंड में मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा.

स्कूली बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों का निबंधन अनिवार्य है. निबंधन 4 से 10 सितंबर तक खेल भवन भागलपुर, तिलका मांझी चौक, कटहलबाड़ी में निःशुल्क किया जाएगा. 10 सितंबर के बाद किसी भी परिस्थिति में निबंधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में 8 से 20 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा, जानें प्लानिंग

निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड, पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय प्रधान द्वारा प्रमाणित फोटो. प्रत्येक खिलाड़ी केवल एक खेल विद्या में भाग ले सकता है. एथलेटिक्स में दौड़, जंप और थ्रो प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति होगी.

प्रतियोगिता तिथि और स्थान

तिथि: 13 से 16 सितंबर 2025

स्थान: सैंडिस कंपाउंड, खेल भवन भागलपुर और बैडमिंटन इंडोर हॉल भागलपुर

उद्घाटन: 13 सितंबर, प्रातः 9:00 बजे, सैनडिस्क कंपाउंड में मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ

निबंधन प्रक्रिया

तारीख: 4 से 10 सितंबर 2025

स्थान: खेल भवन भागलपुर, तिलका मांझी चौक, कटहलबाड़ी

निबंधन नि:शुल्क

आवश्यक दस्तावेज़:

आधार कार्ड

पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र

विद्यालय प्रधान द्वारा प्रमाणित फोटो

नियम: प्रत्येक खिलाड़ी केवल एक खेल विद्या में भाग ले सकता है. एथलेटिक्स के दौड़, जंप और थ्रो प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं.

निबंधन फॉर्म विद्यालय के माध्यम से जिला खेल कार्यालय में जमा होंगे.

प्रतिभागियों के लिए निर्देश

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र कक्षा 6 से 12वीं तक के नियमित छात्र होंगे.

CBSE और ICSE विद्यालय के छात्र भी भाग ले सकते हैं.

नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालय को छोड़कर सभी विद्यालयों की भागीदारी अनिवार्य है.

क्रिकेट में चयन ट्रायल होंगे; अन्य खेलों में टीम के साथ भाग लेना अनिवार्य.

प्रतियोगिता संचालन

तकनीकी अधिकारी: शारीरिक शिक्षा शिक्षक और पूर्व खिलाड़ी

विधि व्यवस्था: पुलिस बल की तैनाती

स्वास्थ्य सुविधा: डॉक्टर, एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार

स्वच्छता: शुद्ध पेयजल, चलंत शौचालय और सफाई की जिम्मेदारी भागलपुर नगर निगम और पीएचईडी

खेल वर्ग और आयोजन

आयु वर्ग: अंडर 14, 17 और 19

उद्घाटन दिवस 13 सितंबर: एथलेटिक्स, कराटे (बालक/बालिका), रग्बी (बालक), कबड्डी और खो-खो (बालिका)

एथलेटिक्स में दौड़, जंप और थ्रो प्रतियोगिता शामिल

प्रत्येक टीम विद्यालय प्रधान और शिक्षक/शिक्षिका के नेतृत्व में जाएगी

इसे भी पढ़ें-

अब अंधेरा नहीं, जगमगाएगा भागलपुर — हर वार्ड में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

लोन चुकाने से किया इनकार, दीवानी जेल भेजे गए देनदार

सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
27.7 ° C
27.7 °
27.7 °
76 %
5.5kmh
66 %
Thu
35 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें