- करीब 5.21 करोड़ की लागत से हर वार्ड में लगेंगी एलईडी लाइटें
- दुर्गापूजा के बाद शुरू होगा इंस्टॉलेशन, निविदा प्रक्रिया जारी
Bhagalpur News : भागलपुर शहर की वे गलियां, जहां अंधेरे के कारण लोग असुविधा झेलते थे, अब उजाले से चमकेंगी. नगर निगम ने 51 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को हरी झंडी दे दी है. खाली पड़े पोलों पर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी ताकि मोहल्लों और सड़कों पर रात में भी रोशनी बनी रहे.
इस काम के लिए निगम ने सर्वे कराते हुए निविदा जारी की है. बोली प्रक्रिया 12 से 20 सितंबर के बीच पूरी होगी. 15 सितंबर को प्री-बिड बैठक होगी और 23 सितंबर को तकनीकी बोली खोली जाएगी. उसके बाद वित्तीय प्रस्ताव के आधार पर एजेंसी का अंतिम चयन होगा. तय शर्तों के अनुसार चयनित कंपनी को तीन महीने के भीतर सभी लाइटें लगानी होंगी.
गौरतलब है कि इस योजना पर पहले रोक लग गई थी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने टेंडर प्रक्रिया में खामियां मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया था. एक साल तक मामला अटका रहा और दो बार सर्वे होने के बावजूद काम नहीं शुरू हो पाया. अब तीसरे सर्वे के आधार पर फिर से प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है.
इसे भी पढ़ें-खतरे के निशान से ऊपर पहुंची गंगा, हर घंटे बढ़ रहा जलस्तर
पांच चरणों में पूरा होगा काम, 5.21 करोड़ खर्च
पूरी परियोजना पर 5 करोड़ 21 लाख 65 हजार 550 रुपये खर्च का अनुमान है. निगम ने 51 वार्डों को पांच हिस्सों में बांट कर काम पूरा करने की योजना बनाई है. अधिकारियों के मुताबिक दुर्गापूजा के बाद काम की शुरुआत कर दी जाएगी. लाइटें लगने के बाद शहर की गली-कूचों से अंधेरा हट जाएगा और आम लोगों को राहत मिलेगी.
किस वार्ड में कितनी लगेंगी लाइटें और कितना खर्च होगा
वार्ड 1 से 10 : 836 लाइटें – 84,90,700 रुपये
वार्ड 11 से 20 : 789 लाइटें – 80,62,360 रुपये
वार्ड 21 से 30 : 1086 लाइटें – 1,14,37,590 रुपये
वार्ड 31 से 39 : 983 लाइटें – 1,02,30,270 रुपये
वार्ड 40 से 51 : 1374 लाइटें – 1,39,44,630 रुपये
अतिरिक्त लाइट भी रखी जाएगी रिजर्व में
कुल 5068 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके अलावा एक हजार अतिरिक्त लाइटें रिजर्व में रहेंगी ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इंस्टॉल किया जा सके. निगम ने बताया कि सभी चरणों का काम समानांतर रूप से शुरू होगा.
“सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. निविदा पूरी होने के बाद चुनी गई एजेंसी को वर्क ऑर्डर दिया जाएगा और खाली पोलों पर लाइटें लगाई जाएंगी.”
— आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम भागलपुर
इसे भी पढ़ें-
लोन चुकाने से किया इनकार, दीवानी जेल भेजे गए देनदार
BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी