Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भागलपुर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले को 208.62 करोड़ रुपये की लागत से 48 विकास योजनाओं की सौगात दी. सैंडिस कंपाउंड परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स: बैडमिंटन प्रतियोगिता का रूक कर किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने इंडोर स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी कुछ देर अवलोकन किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने खिरीबांध पंचायत के मुखेरिया गांव के मध्य विद्यालय परिसर में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में लोगों से मुलाकात की. यहां विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया.
बिहार: भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय चौधरी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/dUwwMz3qq2
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 13, 2025
योजनाओं का विवरण-
मुख्यमंत्री द्वारा कुल 48 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया.
- उद्घाटन की गई योजनाएं (कुल 45.02 करोड़ रुपये):
- ग्रामीण कार्य विभाग (नवगछिया कार्य प्रमंडल): 12 योजनाएं
- ग्रामीण कार्य विभाग (भागलपुर कार्य प्रमंडल): 6 योजनाएं
- ग्रामीण कार्य विभाग (कहलगांव कार्य प्रमंडल): 4 योजनाएं
- ग्रामीण विकास विभाग: 5 योजनाएं
- कृषि विभाग: 3 योजनाएं
- पंचायती राज विभाग: 2 योजनाएं
- शिलान्यास की गई योजनाएं (कुल 163.59 करोड़ रुपये):
- अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग: 3 योजनाएं
- योजना-विकास विभाग: 3 योजनाएं
- ग्रामीण विकास विभाग: 9 योजनाएं
- लघु जल संसाधन विभाग: 3 योजनाएं
- बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड: 1 योजना
इसे भी पढ़ें-
- भागलपुर के मुखेरिया में सिर्फ ‘झलक’ दिखाकर लौटे CM नीतीश, ‘तूफानी दौरे’ से लोग भौचक्का
- भागलपुर में गहराता बिजली संकट; लो-वोल्टेज और अघोषित कटौती से लोग त्रस्त, अधिकारी बेफिक्र
- बिहार के इस नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त, डेढ़ दर्जन गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, ग्रामीण भयभीत
बौंसी रेलवे पुल पर ओवरब्रिज का निर्माण
शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाओं में भागलपुर शहर से जुड़ी बौंसी रेलवे पुल पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल है. 125.85 करोड़ रुपये की यह योजना धरातल पर उतरने के बाद भागलपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
सांसद हुए अस्वस्थ
कार्यक्रम के दौरान एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल अचानक अस्वस्थ हो गए. इंडोर स्टेडियम में सीएम के आगमन के दौरान उन्हें पैर में मोच जैसा दर्द हुआ और वे गिर पड़े. तत्काल उन्हें पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों की मदद से उठाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.