Bhagalpur: भागलपुर नगर निगम को नया नेतृत्व मिल गया है. मंगलवार को नए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. उनके आगमन पर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और स्थायी समिति के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मेयर ने विश्वास जताया कि शुभम कुमार के नेतृत्व में शहरवासियों को पहले से बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी.
पदभार संभालने के बाद नगर आयुक्त शुभम कुमार ने मेयर का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे टीम भावना के साथ काम करते हुए भागलपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने पुलिस लाइन स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यालय का भी जायजा लिया, जो शहर के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विकास के मुद्दों पर चर्चा
नगर आयुक्त और निगम के जनप्रतिनिधियों के बीच शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान दिलाया, जिनमें ठेकेदारों द्वारा शिलापट्ट न लगाए जाने और सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता प्रमुख थी. उन्होंने बुडको द्वारा 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति व्यवस्था को जल्द बहाल करने पर भी जोर दिया.
स्थायी समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद व समन्वय बनाए रखने की अहमियत पर बल दिया. उन्होंने सफाई, जलापूर्ति और योजनाओं को तीन प्रमुख कार्य बताया, जिन पर विशेष ध्यान देकर निगम की छवि सुधारी जा सकती है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि योजनाओं से संबंधित कोई भी फाइल टेबल पर पहुंचने के 24 घंटे के भीतर उसका निबटारा होना चाहिए, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके.
नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सभी से समन्वय स्थापित कर भागलपुर को पहले से बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया है. इस अवसर पर स्थायी समिति सदस्य निकेश कुमार, पार्षद धीरज कुमार, पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह, संजय तांती, अमरकांत मंडल, मो सैफुल्ला, मो शेर खान सहित निगम के उप नगर आयुक्त आमिर सोहैल, राजेश पासवान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पूर्व नगर आयुक्त डॉ. प्रीति का स्थानांतरण जहानाबाद हो गया है.।