आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur: बदलाव की बुनियाद; बनकर तैयार हो रहा भोलानाथ ROB, अंडरपास से राहत की ओर भागलपुर

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur: भागलपुर शहर के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभर रहा है भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज (ROB). यह ओवर ब्रिज रेलवे लाइन पर बने पुराने और तंग अंडरपास की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन है. शहर के भोलानाथ इलाके में वर्षों से लोग जलजमावऔर जाम वाले अंडरपास की समस्याओं से जूझते रहे हैं. अब यह आरओबी इन सभी समस्याओं का स्थायी समाधान बनने जा रहा है. यह ओवर ब्रिज उस पुराने, तंग और जलजमाव से ग्रस्त रेलवे अंडरपास का विकल्प बनेगा, जिससे वर्षों से स्थानीय लोग परेशान रहे हैं.

जलजमाव और जाम से स्थायी मुक्ति

रेलवे लाइन के नीचे बने अंडरपास से होकर गुजरना हमेशा जोखिम भरा रहा है. बरसात के मौसम में पानी भरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है, जिससे लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. अब यह ओवर ब्रिज न केवल इस समस्या का समाधान देगा, बल्कि यातायात को भी सुगम बनाएगा.

शहर के दो हिस्सों को जोड़ेगा यह पुल

भोलानाथ ओवर ब्रिज भागलपुर के उत्तर और दक्षिण हिस्सों को जोड़ते हुए आवागमन को तेज और सरल बना देगा. रोजाना स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और बाजार जाने वाले हजारों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

स्थानीय लोगों की राय: “यह पुल विकास की रीढ़ है”

स्थानीय व्यापारी और नागरिक इस आरओबी को शहर के भविष्य की एक मजबूत नींव मानते हैं. व्यापारी वर्ग का मानना है कि इस ब्रिज के बनने से ग्राहक आसानी से बाजार तक पहुंच सकेंगे, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी. आम नागरिक इसे समय की बचत और यात्रा की सुविधा से जोड़कर देख रहे हैं.

निर्माण कार्य से अस्थायी असुविधा, लेकिन उज्जवल भविष्य की आशा

भले ही फिलहाल निर्माण कार्य के कारण सड़कों की हालत खराब है और आसपास धूल, मिट्टी, उबड़खाबड़ व गंदगी फैली हुई है, फिर भी अधिकांश लोग इसे एक ‘अस्थायी परेशानी’ मानते हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट भागलपुर के भविष्य को बेहतर बनाएगा.

इसे भी पढ़ें-

विकास की ओर एक मजबूत कदम

भोलानाथ ROB न केवल एक पुल है, बल्कि यह भागलपुर के नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान और शहर के विकास की ओर एक ठोस कदम है.

इसे भी पढ़ें-

दक्षीणी भागलपुर को मिलेगा सबसे अधिक लाभ

भोलानाथ ROB का सबसे बड़ा लाभ भागलपुर के दक्षिणी हिस्से को मिलेगा. इस क्षेत्र में आबादी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन यातायात के लिहाज से यह इलाका अब तक पिछड़ा रहा है. पुराने रेलवे अंडरपास के कारण दक्षिणी शहर को मुख्य शहर से जुड़ने में हमेशा समस्या होती रही है.

ओवर ब्रिज के बन जाने से अब दक्षिणी भागलपुर के लोगों को रेलवे लाइन पार करने के लिए न तो अंडरपास की जलजमाव वाली तंग गलियों से गुजरना होगा और न ही लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा. इससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, नौकरीपेशा लोग और व्यापारियों को सीधा और सुरक्षित मार्ग मिलेगा. साथ ही, इस क्षेत्र में निवेश और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आने की संभावना है.

- Advertisment -
- Advertisment -
  • अन्य खबरें