Bhagalpur To Mirzachowki NH-80 : भागलपुर-मिर्जाचौकी एनएच 80 सड़क की परियोजना के निर्णारण में कहीं न कहीं चूक हुई है. तभी तक 101 करोड़ से बनने वाली सड़क के निर्माण में 484 करोड़ खर्च हो रहे हैं. करीब आठ साल पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली ने इस सड़क के पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट(पीक्यूसी) निर्माण पर 101 कराेड़ खर्च करने से इंकार कर दिया था, वही सड़क वर्तमान में पीक्यूसी बन रही है और इस पर करीब 484.88 कराेड़ से भी ज्यादा राशि खर्च की जा रही है.
Bhagalpur To Mirzachowki NH-80 : भागलपुर-मिर्जाचौकी हाइवे तब सड़क बनती, तो टिकाऊ होता और बार-बार मेंटेनेंस पर अलग से राशि खर्च नहीं करनी पड़ती. आठ साल पहले से इस हाइवे पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिल रही होती. साल 2016 में जीरोमाइल से रमजानीपुर(37 किमी) तक 101 करोड़ की राशि से पीक्यूसी सड़क बनाने का प्रपोजल मिनिस्ट्री को भेजा गया था. इस राशि में मसाढ़ू पुल सहित आठ-पुल-पुलिया को भी शामिल कर बनाने को तैयार था. वहीं, वर्तमान में रमजानीपुर से मिर्जाचौकी तक 24 किमी की दूरी को इस प्रोजेक्ट में शामिल कर जीरोमाइल-मिर्जाचौकी हाइवे का निर्माण किया जा रहा है.
101 करोड़ से नहीं, 48 करोड़ से बनी थी अलकतरा की सड़क
पीसीसी के बदले इस हाइवे का निर्माण अलकतरा से बनाने की मंजूरी दी थी. इस प्रोजेक्ट मसाढ़ू पुल का निर्माण भी शामिल कर दिया था. यानी, 101 करोड़ की प्राेजेक्ट करीब 48 करोड़ का हो गया था. इसमें पूरी राशि खर्च नहीं हुई थी. करीब 36 करोड़ से सड़क का निर्माण करा खानापूरी कर दी गयी थी. यह छह महीने भी नहीं टिक सका था. यही वह हाइवे है, जिसका 2019 में निर्माण व मरम्मत कार्य साथ-साथ चला था. सड़क बनाने और मेंटेनेंस में कार्य एजेंसी ऐसा उलझा कि पुल नहीं बना सका था.
पीसीसी का प्रपोजल ठुकराने के बाद 61 करोड़ पानी की तरह बह गया
पीसीसी बनाने के प्रपोजल को ठुकराने देने के बाद इस सड़क को कम से कम चलने लायक बनाए रखने के लिए एनएच विभाग ने पानी की तरह पैसा बहा दिया. करीब 61 करोड़ निर्माण व मरम्मत पर खर्च किया. बावजूद, इसके लोगों ने कभी यह नहीं कहा कि सड़क चलने लायक है.
पीसीसी का प्रपोजल ठुकराने के बाद जानें खर्च राशि
वर्ष | बजट | खर्च |
2015-16 | 5.65 करोड़ रुपये | 4.78 करोड़ रुपये |
2016-17 | 9.34 करोड़ रुपये | 8.65 करोड़ रुपये |
2017-18 | 50.00 लाख रुपये | 50.00 लाख रुपये |
2018-19 | 4.85 करोड़ रुपये | 4.82 करोड़ रुपये |
2019-20 | 4.30 करोड़ रुपये | 3.51 करोड़ रुपये |
2019-20 | 48 करोड़ रुपये | 36 करोड़ रुपये |
2020-21 | 3.80 करोड़ रुपये | 3.70 करोड़ रुपये |
484.88 कराेड़ से बन रही सड़क साल भर बाद भी 50 फीसदी पूरा नहीं
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 की सड़क करीब 484.88 करोड़ की राशि से साल भर से बन रही है और इसका काम 50 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ है. इस बीच कार्य एजेंसी को कई बार अल्टीमेटम में भी दिया गया है. बावजूद, इसके कार्य प्रगति धीमी है. सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का समय नवंबर तक है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.