6 जून को दोबारा होगी शारीरिक परीक्षा
Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में गृहरक्षक भर्ती के अंतर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में तकनीकी बाधा के कारण 47 अभ्यर्थियों की दौड़ की गणना नहीं हो सकी. बिजली के लगातार तीन बार आने-जाने से 1600 मीटर दौड़ का परिणाम दर्ज नहीं किया जा सका. ऐसे में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इन 47 उम्मीदवारों की पुनः शारीरिक जांच परीक्षा 6 जून 2025 को कराई जाएगी.
इस महत्वपूर्ण भर्ती प्रक्रिया के तहत 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1025 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया.
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता को बरकरार रखने के लिए तकनीकी बाधा का सामना करने वाले सभी उम्मीदवारों को समान अवसर दिया जाएगा.