Bhagalpur News: भागलपुर के व्यस्त इलाके घंटाघर स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मंगलवार रात अचानक सायरन बज उठने से अफरा-तफरी मच गई. देर रात बजते सायरन की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए. देखते ही देखते यह अफवाह फैल गई कि बैंक में कोई आपराधिक वारदात हुई है. जोगसर थाना पुलिस तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे बैंक परिसर की जांच की. जांच के बाद पता चला कि यह शोर किसी वारदात का नहीं, बल्कि तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस जांच में साफ, अलार्म सिस्टम में तकनीकी खराबी
जोगसर थाना प्रभारी कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि बैंक में किसी प्रकार की चोरी या डकैती की घटना नहीं हुई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैंक के सायरन सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस कारण यह अचानक सक्रिय हो गया. स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है.
गौरतलब है कि यही बैंक वर्ष 2014 में डकैती का शिकार हो चुका है, जब सात की संख्या में लुटेरे यहां धावा बोलकर लाखों की लूट कर ले गए थे. ऐसे में देर रात सायरन बजना लोगों को उस घटना की याद दिला गया और क्षेत्र में हलचल मच गई.
इसे भी पढ़ें-बच्चों को भूखा नहीं देख सकते—भागलपुर में सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, नगर निगम घेरा
इसे भी पढ़ें-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की कार और बाइक के साथ 2 गिरफ्तार, एक फरार